शहर में अपराध बढ़े:15 दिन में दो मर्डर, पांच को चाकू मारे
अपहरण के केस में पैरोल पर है संदिग्ध, जेल में मुलाकात नहीं लेने पर दुश्मनी
उज्जैन,अग्निपथ। शहर में पिछले एक पखवाड़े से चाकूबाजी व हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही है। गुरुवार को भी दो बदमाशों ने फ्रीगंज में एक बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े भरे बाजार हुए इस गोलीकांड से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। घटना की वजह जेल में मुलाकात नहीं लेना सामने आया है। मामले में माधवनगर पुलिस आरोपियोंं को तलाश रहीं है।
घासमंडी निवासी राजू पिता शंकर द्रोणावत अपराधिक किस्म का युवक था और फिलहाल प्रापट्री का काम कर रहा था। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे वह फ्रीगंज स्थित मुंगी तिराहे पर दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी दौरान बाइक पर दो युवक आए। एक बाइक से उतरकर राजू के पास गया और वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही कट्टे से सीने में गोली मार दी। राजू ने उसे पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन गिर गया। हमले के बाद हत्यारे भाग गए। मौके पर मौजूद लोगों ने राजू को ऑटो से समीप के निजी हॉस्पिटल में पहुंचाया,जहां करीब डेढ़ घंटे बाद उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसपी सचिन शर्मा, एएसपी अभिषेक आनंद, टीआई मनीष लोधा मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोली का खाली खोखा बरामद कर दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले और कैमरे में कैद बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि करीब १५ दिन से शहर में चाकूबाजी, हत्या व चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है।
आरोपी की बहन पुलिस अफसर
वीडियो फुटेज में घायल राजू ने बाबू भारद्वाज के गुर्गो द्वारा गोली मारना बताया था। लेकिन हमलावरों की पहचान नहीं बता पाया। बाबू का नाम सामने आने पर पुलिस ने उसे तलाशा, लेकिन रात तक उसका सुराग नहीं मिल सका। सूत्रों के अनुसार आरोपी बाबू की बहन तरुणा एसआई है और पद्रेश मे ही पदस्थ है।
दोस्ती बदली दुश्मनी में
पुलिस रिकार्डनुसार राजू, बाबू, सुधीर यादव, जितेंद्र व मुकेश मालवीय ने वर्ष २०१२ में फिरौती के लिए देशराज यादव के पुत्र का अपहरण किया था। मामले में चार को उम्रकैद और एक पांच साल की सजा हो गई थी। सभी को हाईकोर्ट से बेल मिल गई थी। बाबू करीब छह माह पहले बमुश्किल हाईकोर्ट से पैरोल पर छूटा और फरार हो गया। बाहर रहने के दौरान करीब फ्री्रगंज में किशन नामक युवक को भी चाकू मारे थे। राजू से दुश्मनी की वजह संभवत: जेल में मुलाकात नहीं लेने जाना रहा है। राजू के भाई आनंद ने भी राजू के हत्यारे के तौर पर बाबू का नाम बताया है।
15 दिन में हुई प्रमुख वारदातें
- 19 अप्रैल: नमकमंडी में रात १.३० बजे अंतु भाया की चाकू घोंपकर हत्या।
- 24 अप्रैल: केडी गेट पर नगर निगम कर्मचारी नितिन परमार पर चाकू से हमला।
- 25 अप्रैल: तिरूपति धाम में दीपक उटवानी पर चाकू से जानलेवा हमला।
- 26 अप्रैल: हरिफाटक ब्रिज के पास ऑटो चालक अनिल सोलंकी को चाकू मारे।
- 30 अप्रैल: रेलवे स्टेशन के ऑटो स्टैंड पर आरक्षक सुमित जाटव को चाकू मारे।
- 30 अप्रैल: पंवासा में बदमाशों ने घरों पर पथराव कर कार में तोडफ़ोड़ की।
- 02 मई: उन्हेल नागदा टोल नाके पर तोडफ़ोड़ मारपीट।
- 03 मई: ऋषिनगर में भाजपा नगर उपाध्यक्ष उमेश सेंगर पर चाकू से जानलेवा हमला।
पुलिस अपराधों पर नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। हत्या के केस में आरोपियों को नामजद कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
– अभिषेक आनंद, एएसपी सिटी