2 करोड़ रुपये की शेर खाल बरामद, खरीदार भी धराया

उज्जैन,अग्निपथ। आगररोड पर एक कारपेंटर शेर की 3 खाल का सौदा कर रहा था। पुलिस ने उसके साथ खरीदार को भी गिरफ्त में लिया है, लेकिन गुरुवार रात तक आरोपी ने उसके पास खाल कहां से आई यह नहीं कबूला। सारंगपुर के एक व्यक्ति ने आगर रोड के कारपेंटर से 2 करोड़ में बाघ की खाल का सौदा किया और लेने आ पहुंचा।

जानकारी मिलने पर सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने घेराबंदी की और उसे दबोच लिया। उसने खाल बेचने वाले का नाम कबूला तो उसे भी गिरफ्त में लेकर खाल बरामद कर ली। पूछताछ करने पर उसने बताया कि खाल उसके पास वर्षों से है। उसकी बात पर यकीन नहीं होने के कारण सीएसपी शुक्ला ने गुरुवार रात तक उससे पूछताछ की, लेकिन खाल का सच आरोपी ने नहीं कबूला। पुलिस अब खाल का परीक्षण करवाकर हकीकत पता लगाने का प्रयास करेगी। सूत्र बता रहे हैं कि आरोपी के नाम राजेश और शब्बीर बोहरा है।

Next Post

बालिका से दुष्कर्म करने वाले को 10 साल की कैद, साथी को भी सजा

Thu Jan 21 , 2021
उज्जैन,अग्निपथ। नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के केस में विशेष न्यायालय ने गुरुवार को फैसला सुनाया। कोर्ट ने करीब तीन साल पहले हुई घटना में दो युवकों को कठोर कारावास दिया है। वहीं दंपत्ति को पीटने के प्रकरण में नागदा न्यायालय ने महिला सहित छह को सजा सुनाई है। […]

Breaking News