उज्जैन,अग्निपथ। आगररोड पर एक कारपेंटर शेर की 3 खाल का सौदा कर रहा था। पुलिस ने उसके साथ खरीदार को भी गिरफ्त में लिया है, लेकिन गुरुवार रात तक आरोपी ने उसके पास खाल कहां से आई यह नहीं कबूला। सारंगपुर के एक व्यक्ति ने आगर रोड के कारपेंटर से 2 करोड़ में बाघ की खाल का सौदा किया और लेने आ पहुंचा।
जानकारी मिलने पर सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने घेराबंदी की और उसे दबोच लिया। उसने खाल बेचने वाले का नाम कबूला तो उसे भी गिरफ्त में लेकर खाल बरामद कर ली। पूछताछ करने पर उसने बताया कि खाल उसके पास वर्षों से है। उसकी बात पर यकीन नहीं होने के कारण सीएसपी शुक्ला ने गुरुवार रात तक उससे पूछताछ की, लेकिन खाल का सच आरोपी ने नहीं कबूला। पुलिस अब खाल का परीक्षण करवाकर हकीकत पता लगाने का प्रयास करेगी। सूत्र बता रहे हैं कि आरोपी के नाम राजेश और शब्बीर बोहरा है।