बडऩगर,अग्निपथ। पुलिस को एक आयशर वाहन में अवैध रुप से ले जाई जा रही 605 पेटी शराब जब्त की है। जिसमें आरोपी फरार बताया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडऩगर महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि हेमन्त कुमार कटारे व टीम व्दारा धारा 34(2) अबकारी अधिनियम में की गई कार्यवाही में 6459 बल्क लीटर शराब व आयशर सहित कुल कीमत 54 लाख 09 हजार 600 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार 7-8 सितम्बर की दरमियानी रात को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि लोहाना कुटी से केसूर रोड तरफ आयशर वाहन (एमपी-09 जीएफ-5795) का चालक अवैध रुप से शराब भरकर ले जा रहा है। इस पर पुलिस ग्राम लोहाना कुटी पहुंची तो एक आयशर वाहन दिखा। जिसका पीछा करते आयशर वाहन के चालक ने अपने वाहन को ग्राम लोहाना तरफ मोड़ लिया एवं मोतीलाल यादव के बाड़े ग्राम लोहाना कुटी में खड़ा कर भाग गया।
आयशर की तलाशी लेते आयशर के पीछे सफेद रंग कि बरसाती लगी हुई थी जिसे हटाकर देखा तो आयशर में कुल 605 पेटी अंग्रेजी शराब व बियर कैन मिली। जिसे धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में जप्त किया गया। बाद फरार आरोपी कि तलाश आस-पास की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। फरार आरोपी के विरुद्ध थाना बडऩगर पर अपराध क्रमांक 517/2023 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का कायम कर विवेचना की जा रही है। फरार आरोपी कि तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में सउनि नारायण सिंह वास्कले प्र. आर राहुल राठौर, आर. गिरधारी कनेल. आर. रुपेश पर्ले, आर. अजय चौहान, आर. मुकेश नागर, से. अमरसिंह से. गोवर्धन डाबी की भी सराहनीय भूमिका रही।