नलखेड़ा, अग्निपथ। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मंगलवार को सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार राणा विक्रम सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झारडा से दोपहर 3:35 बजे हेलीकॉप्टर से नलखेड़ा पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री सर्वप्रथम विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर चुनावी जीत के लिए मन से आशीर्वाद लेंगे।
इसके पश्चात भाजपा उम्मीदवार राणा विक्रम सिंह के समर्थन में ईदगाह के सामने स्थित मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके पश्चात मुख्यमंत्री सांय 4:35 सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम निपानिया इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।