तीन को पकड़ा, उज्जैन निवासी एक साथी भाग निकला
उज्जैन, अग्निपथ।श्री महाकाल मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ा रहे हैदराबाद के तीन युवकों को सुरक्षा कर्मियों ने पकडक़र महाकाल पुलिस के हवाले किया है। सुरक्षा कारणों से मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है। मंदिर समिति की शिकायत पर महाकाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
शुक्रवार दोपहर को सुरक्षा कर्मियों ने मंदिर पर ड्रोन उड़ता देखा। ड्रोन महाकाल मंदिर के शिखर के आसपास उड़ रहा था। तुरंत इसकी जानकारी मंदिर कंट्रोल रूम को दी गई और वहां से उसकी छानबीन शुरू की गई। तलाश करने पर पता चला कि मंदिर के पास स्थित एक होटल की छत से यह ड्रोन ऑपरेट किया जा रहा था।
बड़ा गणेश मंदिर की गली स्थित इस होटल पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे और ड्रोन उड़ा रहे तीनों युवकों को पकड़ लिया। इनके साथ उज्जैन निवासी एक युवक भी था, जो ड्रोन लेकर भाग निकला। तीनों युवकों को पकडक़र सुरक्षा कर्मी कंट्रोल रूम ले आये और वहां से महाकाल पुलिस के हवाले कर दिया गया।
यू-ट्यूबर हैं युवक, खास वीडियो बनाना चाहते थे मंदिर के
पूछताछ में युवकों ने बताया कि उनका नाम सांई कुमार, मुकेश, ओंकार निवासी हैदराबाद (तेलंगाना) बताए गए हैं। पूछताछ में इन्होंने बताया कि ड्रोन उज्जैन निवासी रजत शर्मा नामक युवक उड़ा रहा था। उन्होंने बताया कि वे लोग यू ट्यूबर हैं और उन्हें मंदिर के स्पेशल वीडियो चाहिए थे इसलिए उन्होंने रजत से वीडियो बनाने का कहा था।
लेकिन जब कार्रवाई हुई तो रजत वहां से भाग निकला। गौरतलब है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में किसी भी तरह का ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है। यदि ड्रोन से माध्यम से वीडियो शूट किया जाना है तो मंदिर प्रशासन व पुलिस प्रशासन की अनुमति जरूरी होती है।
11 सौ रुपए की रसीद मिली, युवकों का कहना उन्होंने जुर्माना भरा
कोतवाली सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि मंदिर समिति की ओर से युवकों को पुलिस के हवाले किया गया है। युवकों ने उन्हें 11 सौ रुपए की रसीद दिखाकर कहा कि उन्होंने मंदिर मेें जुर्माना भर दिया है। अब आगे की कार्रवाई मंदिर समिति की शिकायत के मुताबिक की जायेगी। वहीं मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल का कहना है कि मंदिर समिति ने पुलिस नियमानुसार कार्रवाई के लिए लिखा है। युवकों ने मंदिर में 11 सौ रुपए दान किये होंगे, लेकिन वो जुर्माना नहीं है। क्योंकि मंदिर समिति को ऐसा कोई जुर्माना लेने का अधिकार नहीं है।