सूने घर से एक लाख का माल उड़ाया, संदिग्ध हिरासत में

उज्जैन, अग्निपथ। कार्तिक चौक में शादी में गए परिवार के सूने घर को चोरों ने निशाना बना लिया। करीब एक लाख का माल चोरी होने के मामले में महाकाल पुलिस ने केस दर्ज कर रविवार को एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

पुलिस के मुताबिक कार्तिक चौक निवासी रिजवान पिता अब्दुल वहिद परिजनों के साथ 26 फरवरी को इंदौर शादी में गया था। शनिवार को परिवार लौटे तो अलमारी के लॉकर खुले मिले। तलाश करने पर करीब एक लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व दो मोबाईल नदारद दिखे। मामले में रिजवान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसने दो पड़ोसियों पर शंका जाहिर कर बताया कि संभवत: छत के रास्ते घूसकर चोरी की है। टीआई अरविंद तोमर ने बताया कि मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है।

ट्रैक्टर ट्राली गिरी, दबने से मजदूर की मौत

उज्जैन,अग्निपथ। उन्हेल स्थित खदान में हाईड्रोलिक खराब होने से टै्रक्टर ट्राली गिर गई। हादसे में अधेड़ मजदूर की मौत हो गई। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
उन्हेल स्थित ग्राम पगारा निवासी हीरालाल पिता भूवान (47) निर्माणाधीन वेयर हाऊस के लिए रविवार शाम मटेरियल खोदने खदान गया था। यहां ट्रैक्टर ट्राली का हाईड्रोलिक खराब होने पर चालक उसे देख रहा था। इसी दौरान ट्राली गिर गई और हीरालाल की चपेट में आ गया। उसे जिला अस्पताल भेजा गया, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी ने जीरो पर कायमी करने के बाद शाम को ही पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में अब उन्हेंल पुलिस जांच करेगी। चर्चा है कि वेयर हाऊस विधायक पारस जैन का बन रहा है और अवैध खनन के दौरान हादसा हुआ है।

Next Post

टाटा की लापरवाही से गई पूर्व विधायक के पोते की जान

Sun Feb 28 , 2021
चेंबर के उठे ढक्कन के कारण बिगड़ा बुलेट पर से संतुलन उज्जैन,अग्निपथ। सिवरेज लाईन के नाम पर सडक़ खोदकर बेतरतीब तरीके से की जा रही मर मत ने शनिवार-रविवार दरमियानी रात एक युवा वकील की जान ले ली। हादसा इंदौर गेट पर चेंबर के ढक्कन से बुलेट के टकराने पर […]