महाशिवरात्रि पर्व : श्रद्धालुओं को 1.30 घंटे में होंगे भगवान महाकाल के दर्शन

बाबा महाकाल का किया मनमोहक शृंगार

प्रेसवार्ता में प्रशासनिक अधिकारियों का दावा

उज्जैन, अग्निपथ। महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान महाकाल के समान्य श्रद्धालुओं को डेढ़ घंटे में दर्शन करवाने का दावा प्रशासनिक अधिकारियों ने किया है। श्रद्धालुओं की लाइन पूर्व की ही तरह भील समाज की धर्मशाला से लगना शुरु होगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर्व 2025 के संबंध में त्रिवेणी संग्रहालय के आडिटोरियम में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में पत्रकारवार्ता आयोजित की गई। पत्रकारवार्ता में प्रशासक प्रथम कौशिक द्वारा महाशिवरात्रि पर्व में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृप्त जानकारी प्रदान की गई। 250 की शीघ्र दर्शन टिकट बंद रहेगी।

महाशिवरात्रि पर्व पत्रकारवार्ता

पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा व कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये गये। मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि पर्व पर सामान्य श्रद्धालुओं को करीब 1.30 घंटे में भगवान महाकाल के दर्शन करवा दिये जायेंगे। श्रद्धालुओं को अपने जूते चप्पल वहां पर बने जूता स्टैंड पर उतारने होंगे और लेने के लिये भी वहीं पर जाना होगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर आगन्तुक श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु व्यवस्थाए निर्धारित की गई है जो निम्नानुसार है-

खबर में और भी है...

महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धालुओं की प्रवेश व्यवस्था

सामान्य दर्शन प्रवेश श्री महाकाल मंदिर में आगंतुक श्रद्धालुओं के सरल सुलभ दर्शन की व्यवस्था हेतु भील समाज की धर्मशाला से नृसिंह घाट तिराहे पर स्थित गंगौत्री गार्डन से मंदिर में प्रवेश हेतु द्वार निर्धारित किया जाना है।

श्रद्धालु उक्त द्वार से प्रवेश कर टंकी वाले मार्ग से त्रिवेणी संग्रहालय की ओर त्रिवेणी संग्रहालय महालोक मानसरोवर भवन में प्रवेश कर फेरोलिटी सेंटर-01 नवीन टनल चारधाम मंदिर पानी की नंदी मण्डपम् महाकाल कार्तिक मण्डपम् गणेश मण्डपम् से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।

दर्शन उपरांत आपातकालीन निर्गम द्वार बड़ा गणेश मंदिर बड़ा गणेश मंदिर हरसिद्धि चौराहा झालरिया मठ के रास्ते बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे। महाशिवरात्रि पर्व 2026 के उपलक्ष्य पर शीघ्र दर्शन 250 रु. टिकट बंद रखे जायेंगे।

भस्मार्ती में श्रद्धालुओं के प्रवेश व्यवस्था

महाशिवरात्रि पर्व 2025 के उपलक्ष्य पर भस्मार्ती में पंजीयनधारी श्रद्धालुओं के प्रवेश संबंधी व्यवस्था मानसरोवर भवन एवं द्वार नंबर 01 से निर्धारित रहेगी।

विशिष्ट , अतिविशिष्ट, मीडियाकर्मियों की व्यवस्था

महाशिवरात्रि पर्व 2025 के उपलक्ष्य पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगंतुक विशिष्ट/अतिविशिष्ट/मीडियाकर्मी नीलकण्ठ मार्ग से होते सत्कार कक्ष में पहुंचेंगे तदुपरांत निर्माल्य द्वार से मंदिर में प्रवेश कर, कोटीतीर्थ कुण्ड के समीप से होते हुए, नगाड़ा गेट से गणेश मण्डपम् के प्रथम बैरिकेट से भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे एवं दर्शन उपरांत पुन: इसी मार्ग से बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे।

श्रद्धालुओं की भीड़ नियत्रंण संबंधी व्यवस्था

महाशिवरात्रि पर्व 2025 पर भीड़ नियंत्रण एवं आगन्तुक श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में कार्यपालिक दण्डाधिकारियों, पुलिसकर्मियों, पटवारियों, आर.आई.. मंदिर कर्मचारी, होमगार्ड जवान एवं सुरक्षाकमियों को पाबंद किया जावेगा।

एलईडी एवं सीसीटीवी लगाने संबंधी कार्य

आगन्तुक श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं को लाईव दर्शन कराने के उद्देंश्य से चिन्हित स्थानों पर एलईडी टीवी लगायी जावेगी एवं सीसीटीवी कैमरे लगाये जाकर सतत् निगरानी की जावेगी।

लड्डू प्रसाद काउण्टर स्थापित करने संबंधी कार्य

महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर आगन्तुक श्रद्धालुओं को लड्डू प्रसाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नृसिंह घाट तिराहा पर एक साथ प्रसाद काउण्टर 24 घंटे सातों दिन स्थापित किये जायेंगे।

अस्थाई मीडिया सेन्टर

महाशिवरात्रि पर्व 2025 के उपलक्ष्य पर अस्थाई मीडिया सेन्टर शिखर दर्शन स्थल पर स्थापित किया जावेगा।

बेरिकेट्स लगाने संबंधी कार्य

महाशिवरात्रि पर्व 2028 के उपाय पर आगन्तुक श्रद्धातु सुगमता से कतारबद्ध होकर दर्शन कर इस हेतु पुलिस लोक निर्माण विभाग द्वारा बेरिकेट्स लगाये जाते है। बैरिकेटिंग का कार्य प्लान बनाकर किया जावेगा जिसके अंतर्गत भीड़ को नियंत्रित करने व दर्शन व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिये गंगौत्री गार्डन के समीप से चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल, चारधाम मंदिर से त्रिवेणी संग्रहालय वाले मुख्य भार्ग पर आवश्यकता अनुसार बैरिकेट्स लगाए जायेंगे साथ ही नंदी द्वार से श्री महाकाल महालोक में आवश्यकतानुसार तीन से चार पंक्तियों में मानसरोवर भवन तक बैरिकेट्स लगाकर श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जावेगा।

पीए सिस्टम एवं खोया-पाया केन्द्र

महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर आगन्तुक श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को दृष्टिगत रखते हुए कर्कराज महादेव मंदिर के समीप स्थापित पार्किंग स्थल, चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल, त्रिवेणी संग्रहालय के सामने वाला पार्किंग स्थल, त्रिवेणी संग्रहालय, नंदी द्वार महाकाल प्लाजा, पंचमुखी हनुमान तिराहा, मानसरोवर भवन के सम्मुख निर्गम द्वार के सम्मुख मंदिर परिसर, नंदीहॉल, कार्तिक मण्डपम् एवं अन्य चयनित स्थानों पर पीए सिस्टम स्थापित किये जाना है। स्थापित पीए सिस्टम पर लाईट माईक, टेंट की व्यवस्था कर पी.ए. सिस्टम के संचालन हेतु उद्द्घोषक जिला शिक्षा अधिकारी जिला उज्जैन एवं जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट तथा गाईड जिला संघ उज्जैन के माध्यम से पाबंद किया जावेगा।

श्रद्धालुओं के लिए पेयजल एवं छाया संबंधी कार्य

आगन्तुक श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जावेगी, जिसके अंतर्गत चारधाम पार्किंग स्थल, त्रिवेणी इंटरप्रिटेशन सेंटर के सामने स्थापित वाहन पार्किंग, कर्कराज महादेव मंदिर के समीप स्थापित वाहन पार्किंग, गंगौत्री गार्डन के सम्मुख हरसिद्धि मंदिर चौराहे पर दोनों तरफ एक-एक पीने के पानी का टैंकर त्रिवेणी संग्रहालय के रिक्त स्थल पर एक पीने के पानी का टैंकर, श्री महाकाल महालोक में चिहित स्थान पर तीन पीने के पानी के टैंकर एवं बड़ा गणेश मंदिर के समीप एक पीने के पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जावेगा।

प्रवेश द्वार व बेरिकेट्स के होल्डअप्स में प्रति 200 मीटर पर अस्थाई प्याऊ स्थापित कर मंदिर के बाह्य क्षेत्र में उज्जैन नगर पालिक निगम उज्जैन तथा त्रिवेणी संग्रहालय से मंदिर के सम्पूर्ण आंतरिक क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा की जावेगी। दर्शनार्थियो के पैर न जले इस हेतु सम्पूर्ण प्रवेश मार्ग पर मंदिर समिति द्वारा मेटिंग बिछवाई जावेगी, इसी के साथ संपूर्ण प्रवेश मार्ग पर छाया व्यवस्था हेतु शामियाने की व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की जावेगी।

श्रद्धालुओं के लिए जूता स्टैण्ड संबंधी व्यवस्था

महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से चिंहित स्थानों (भील समाज धर्मशाला, झालरिया मठ) पर जूता स्टैण्ड स्थापित किया जाकर उज्जैन विकास प्राधिकरण उज्जैन द्वारा संचालित किया जावेगा।

श्रद्धालुओं के लिए प्राथमिक उपचार संबंधी व्यवस्था

श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगन्तुक श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु त्रिवेणी इंटरप्रिटेशन सेंटर के समीप स्थापित वाहन पार्किंग, कर्कराज महादेव मंदिर के समीप स्थापित वाहन पार्किंग, चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल, हरसिद्धि मंदिर चौराहा, मानसरोवर भवन, महाकाल प्लाजा, फेसेलिटी सेंटर-01, श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर, द्वार नम्बर 04, निर्गम द्वार इत्यादि स्थानों पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला उज्जैन द्वारा की जावेगी, साथ ही चिन्हित स्थानों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था की जावेगी।

अस्थाई फायर स्टेशन स्थापित करने संबंधी कार्य

महाशिवरात्रि पर्व पर अस्थायी फायर स्टेशन की व्यवस्था, महांकाल थाने के सामने, हरसिद्धि मंदिर चौराहा, चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल, माधव सेवा न्यास पार्किंग स्थल, नृसिंह घाट रोड, त्रिवेणी संग्रहालय के आस-पास., श्री महाकाल महालोक कंट्रोल रूम के पास एवं अन्य चयनित स्थानों पर नगर पालिक निगम उज्जैन के फायर आफिसर द्वारा की जावेगी। अस्थाई फायर स्टेशन पर विद्युत अग्निशमन यंत्र भी रखे जावेंगे।

फ्लेक्स एवं दिशा सूचक बोर्ड की व्यवस्था संबंधी कार्य

महाशिवरात्रि पर्व पर आगन्तुक श्रद्धालुओं को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करने के उद्दे श्य से मंदिर परिक्षेत्र तथा श्री महाकाल महालोक के चारो और आवश्यकता अनुसार पलेक्स इत्यादि लगाए जायेंगे, साथ ही प्रसाद काउण्टर, पूछताछ केन्द्र, खोया-पाया केन्द्र, जूता स्टैण्ड, वाहन पार्किंग एवं श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए निर्धारित गंगौत्री गार्डन से संपूर्ण मार्ग पर व अन्य चयनित स्थानों पर श्रद्धालुओं को जानकारी प्राप्त हो सके इस हेतु उक्त स्थल एवं चयनित स्थानों पर फ्लैक्स व दिशा सूचक लगाये जायेंगे।

यहां पर रहेगी पार्किंग व्यवस्था

महाशिवरात्रि पर्व 2025 के उपलक्ष्य पर आगन्तुक श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग की व्यवस्था मुख्य पार्किंग व्यवस्था कर्कराज पार्किंग (समस्त वाहनों के लिए), कलोता समाज धर्मशाला (दुपहिया/प्रशानिक वाहनों हेतु), इंदौर रोड़ से आने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रुद्राक्ष होटल के दाहिनी ओर पार्किंग व्यवस्था (शनि मंदिर), प्रशांति धाम पार्किंग, शासकीय इंजिनीयरिंग महाविद्यालय, हरिफाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार, मन्नत गार्डन, देवास, मक्सी, आगर रोड़ से आने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था शासकीय इंजिनीयरिंग महाविद्यालय का मैदान, प्रशांति धाम पार्किंग तथा बडऩगर, नागदा रोड़ से आने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मुल्लापुरा पार्किंग (धान उपार्जन केन्द्र), कार्तिक मेला मैदान पार्किंग, आदिनाथ जैन पार्किंग (बडऩगर रोड़), उदासिन अखाड़ा/निर्मोही अखाड़ा (बडऩगर रोड़) पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जावेगी।

Next Post

यात्रा वृत्तांत भाग-24 : विश्व धरोहर है दार्जिलिंग की हिमालयन रेलवे

Sat Feb 22 , 2025
अर्जुन सिंह चंदेल गतांक से आगे आज दिनभर में हमें दार्जिलिंग घूमना था, अधिकृत रूप से दार्जिलिंग में छह ही पाईंट है। घनी बसाहट वाला यह शहर अँग्रेजों द्वारा बसाया हुआ है। मेची तथा तीस्ता नदी के मध्य समुद्र तल से 6982 फीट ऊँचायी पर बसे इस शहर की खोज […]
दार्जिलिंग टॉय ट्रेन