तीन दिवसीय राज्य स्तरीय लोकोत्सव बेरछा में प्रारंभ
बेरछा, अग्निपथ। लोकोत्सव में प्रदेश के कलाकार मनोरंजन के साथ-साथ समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का संदेश देंगे और अलग-अलग क्षेत्र की संस्कृति से भी परिचित कराएंगे।
यह बात प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री तथा शाजापुर जिला प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने मंगलवार देर शाम लक्ष्मी गार्डन बेरछा में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय लोकोत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व कन्या पूजन कर किया।
इस मौके पर विधायक अरुण भीमावद ने कहा कि गर्व की बात है कि शाजापुर जिले के बेरछा में पहली बार तीन दिवसीय राज्य स्तरीय लोकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की थीम नशा ही विनाश का कारण रखी गई है। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ नशामुक्ति का संदेश भी दिया जायेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम कलापथक दल द्वारा सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। इसके बाद छिन्दवाड़ा के जनमानस मेंग लोक नृत्य दल द्वारा गेंड़ी नृत्य, झाबुआ के वीर तेजाजी अशासकीय कलामण्डल द्वारा भगोरिया लोकनृत्य, भोपाल के जन चौपाल समाज कल्याण समिति द्वारा राई आकर्षक लोकनृत्य, रायसेन जिले के बेगमगंज नवयुवक मण्डल एवं दमोह के परसोरिया के सत्संग नवयुवक कलामण्डल द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही अतिथियों द्वारा कलापथक दल के विनोद मिश्र के नाटक संग्रहण पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
लोकोत्सव में धौलपुरे पार्टी का कबीर गायन रहा आकर्षण का केंद्र
मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम प्रस्तुति के रूप में प्रख्यात कलाकार बाबूलाल धौलपुरे और दिनेश कुमार धौलपुरे मालवी लोक संगीत कबीर गायक भजन मंडल ग्राम झोंकर द्वारा पारंपरिक, कबीर गायन व नशा मुक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति दी। साथ में देवी गीत भी गा। धोलपुर में संगीतकार राजेश धौलपुरे,आदित्य धौलपुरे, कचरू लालगोयल, विजय कुमार अहिरवार, देवकरण मालवीय, भेरुलाल परमार, गोरधनलाल फुलेरिया आदि ने संगीत एवं प्रदेश भर से आए अन्य कलाकार छिंदवाड़ा के दल द्वारा लोक नृत्य राई प्रस्तुति की गई शासकीय कल पृथक दल झाबुआ द्वारा भगोरिया नृत्य प्रस्तुत किया गया।
ये भी थे मौजूद
- कालापीपल विधायक घनश्याम चन्द्रवंशी
- जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया
- शाजापुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन
- शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना
- पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत
- सहायक कलेक्टर शिवम यादव
- जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर
- संयुक्त कलेक्टर एवं सामाजिक न्याय प्रभारी उपसंचालक सत्येन्द्र प्रसाद सिंह
- अनुविभागीय अधिकारी मनीषा वास्कले
- प्रदीप व्यास
- प्रवीण शर्मा
- बेरछा भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर
- सरपंच प्रतिनिधि जेपी नाहर
- जुगल नाहर
- आशीष नागर
- कृष्णकांत कराड़ा हरिओम गोठी
- उमेश टेलर
- गोविन्द नायक
- रामचन्द्र भावसार
- मोहनसिंह जादौन
- प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज यादव
- धर्मेंद्र वर्मा
- आकाश जैन सहित बड़ी संख्या में आसपास के जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओपी विजयवर्गीय ने किया।
स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी
राज्य स्तरीय लोकोत्सव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर शासन की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई, वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयों का वितरण भी किया।