पुरस्कार स्वरूप 45 लाख, मुस्कान योजना मूल्यांकन में भी 12 लाख रुपये मिलेंगेे
उज्जैन, अग्निपथ। एनक्वास सर्विलेंस मूल्यांकन (नेशनल क्वालिटी मूल्यांकन ) और मुस्कान सर्विलिेंस मूल्यांकन में वर्ष 2024-2025 का परिणाम राज्य शासन द्वारा घोषित किया जा चुका है, जिसमें चरक अस्पताल को एनक्वास सर्विलेंस मूल्यांकन में 95 प्रतिशत एवं मुस्कान सर्विलिेंस मूल्यांकन में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हंै।
भोपाल में शुक्रवार को इसके परिणाम घोषित किये गये। सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर और उनकी टीम इस मौके पर भोपाल पहुंची थी। डॉ. दिवाकर ने बताया कि तीन साल पहले नेशनल क्वालिटी मूल्यांकन में नेशनल स्तर पर चरक को नेशनल अवार्ड मिला था। इसी क्वालिटी को बनाये रखने के लिये प्रतिवर्ष नेशनल स्तर की टीम ने आकर अस्पताल का मूल्यांकन किया और पाया की यहां पर उसी तरह की क्वालिटी बनाई रखी गई है। जिस पर एनक्वास मूल्यांकन में चरक अस्पताल को 95 प्रतिशत अंक दिये गये हैं।
इसी तरह मुस्कान योजना के मूल्यांकन में 94 प्रतिशत अंक अस्पताल को मिले हैं। इस योजना के मूल्यांकन में भी नेशनल स्तर की आई जांच टीम ने पाया कि अस्पताल चाइल्ड फें्रडली, बाल मृत्यु दर और बच्चों को बीमारी से बचाव के लिये अच्छा काम कर रहा है।
45 और 12 लाख मिलेंगे अस्पताल को
डॉ. दिवाकर ने बताया कि एनक्वास मूल्यांकन में अस्पताल को पुरुस्कार स्वरूप 45 लाख रुपये मिलेंगे, इसी तरह मुस्कान योजना में भी 12 लाख रुपये दिये जायेंगे। ज्ञात रहे कि यह राशि जो दी जायेगी वह एक गाइड लाइन के तहत ही इन्ही योजनाओं के लिये खर्च की जायेगी। इसमें अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को भी पुरस्कार स्वरूप राशि दी जाती है।
नेशनल क्वालिटी मूल्यांकन में पुरस्कार
बड़े हर्ष की बात है कि नेशनल क्वालिटी मूल्यांकन और मुस्कान योजना मूल्यांकन में चरक अस्पताल को पुरस्कार मिला है। अस्पताल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मैं इसकी बधाई देता हूं।
डॉ. अजय दिवाकर, सिविल सर्जन