तप के द्वितीय दिन सिद्ध पद की 2 घण्टे आराधना, फिर सामूहिक आयम्बिल

800 आराधक कर रहे नवपद ओलीजी तप, दिन मे एक बार उबला हुआ भोजन

उज्जैन, अग्निपथ। श्रीपाल महाराजा एवं मयना सुंदरी की तपस्थली उज्जैनी के अति प्रसिद्ध श्री सिद्धचक्र केसरियानाथ महातीर्थ खाराकुआ पर चल रही नौ दिवसीय नवपद ओली जी आराधना के द्वितीय दिवस शनिवार को नवकार महामंत्र के दूसरे पद नमो सिद्धाणम की आराधना हुई। श्री सिद्धचक्र पट्ट के समक्ष आराधको ने 2 घंटे चली क्रिया में द्रव्य अर्पण किए एवं मंत्र जप आदि किया। फिर नई पेठ स्थित रंगमहल धर्मशाला मे सभी आराधको ने सामूहिक आयम्बिल किया।

बंधु बलेड़ी आचार्य हेमचंद्र सागर सूरी के शिष्य आचार्य नयचंद्र सागर जी महाराज, साध्वी अमित गुणा श्रीजी एवं अन्य मुनि एवं साध्वी मंडल के निश्रा में यह सामूहिक आराधना जारी है। तीसरे दिन रविवार को नवकार मंत्र के तीसरे पद नमो आयरियाणम कि आराधना होगी।

उल्लेखनीय है की मध्य प्रदेश सहित गुजरात, महाराष्ट्र दिल्ली, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ आदि प्रदेशों के आराधक उज्जैन में होने वाली ओली जी आराधना के लिए पहुंचे हैं। तप करवाने का सम्पूर्ण लाभ छगनलाल जी बाबूलाल जी पारस, महेंद्र, ललित मारू परिवार उज्जैन ने लिया है।

श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट के सचिव नरेंद्र जैन दलाल एवं राहुल कटारिया ने बताया कि उज्जैन स्थित सिद्धचक्र केसरियानाथ तीर्थ पर ही राजा श्रीपाल एवं मैना सुंदरी ने नवपद आराधना कर अपने कुष्ठ रोग को दूर एवं प्रजा को खुशहाली प्रदान कराई थी। इसी महत्व के चलते देशभर से श्वेतांबर जैन समाजजन उज्जैन में चैत्र माह की ओली जी की आराधना करने पधारते हैं। रंग महल जैन धर्मशाला में प्रतिदिन आराधको के सामूहिक अयाम्बिल हो रहे है।

कुल 800 आराधको में से 500 आराधक तो बगैर नमक का उबला हुआ (वरण) भोजन ग्रहण करेंगे। जीभ के स्वाद पर नियंत्रण के लिए यह सबसे बड़ा तप बताया गया है। आराधको के आयम्बिल, आवास एवं परिवहन व्यवस्था के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई है जो इस व्यापक व्यवस्था का सुचारू संचालन कर रही है।

Next Post

आगर-सुसनेर मार्ग पर दो बाइक की भिड़ंत में भाई-बहन सहित 3 की मौत

Sat Apr 5 , 2025
तीनों मृतक उज्जैन से नलखेड़ा दर्शन को जा रहे थे, दूसरी बाइक के तीनों सवार घायल नलखेड़ा, अग्निपथ। उज्जैन-कोटा नेशनल हाईवे 552 जी पर आगर जिले के ग्राम बर्डा बरखेड़ा जोड़ पर शनिवार दोपहर दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में भाई-बहन सहित तीन लोगों की मौत […]