दो बाइक की टक्कर के बाद सडक़ पर गिरे, पीछे से आ रही फोर व्हीलर ने कुचला
उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले भाई, बहन और उनका एक दोस्त शनिवार दोपहर बाइक से बगलामुखी माता के दर्शन के लिए गए थे। रास्ते में आगर जिले के बड़ौद क्षेत्र में उनकी बाइक सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गई। टक्कर के बाद तीनों सडक़ पर गिर गए, तभी पीछे से आ रहे एक चौपहिया वाहन ने उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में तीनों, भाई, बहन और दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार एक युवक की भी जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
बड़ौद में दो बाइकों की टक्कर में घायल हुए राजा लोहारिया को आगर से उज्जैन रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान चरक अस्पताल में उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजन रोहित लोहारिया ने बताया कि शनिवार को अवंतिपुरा निवासी राजा, उसकी बहन काजल और दोस्त आकाश उज्जैन से नलखेड़ा स्थित बगलामुखी माता के दर्शन के लिए बाइक से निकले थे।
रास्ते में बड़ौद के बड़ला-बदखेड़ा मोड़ पर उन्होंने एक वाहन को ओवरटेक किया, तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद तीनों सडक़ पर गिर पड़े, तभी पीछे से आ रहे चौपहिया वाहन ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में काजल और आकाश की मौत आगर में इलाज के दौरान हो गई, जबकि राजा को उज्जैन रेफर किया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
दूसरी बाइक सवार एक युवक की भी मौत, दो घायल
दूसरी बाइक पर सवार झालावाड़ के ग्राम रायपुर निवासी तीन युवकों में से एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं और आगर अस्पताल में भर्ती हैं।
अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
परिजन रोहित लोहारिया ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण राजा की मौत हुई। उन्होंने बताया कि राजा के सिर्फ पैर की हड्डी टूटी थी, यदि समय पर बेहतर इलाज मिलता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। बताया गया कि मृतका काजल की एक वर्ष पहले रतलाम में शादी हुई थी और वह फिलहाल मायके आई हुई थी।