बड़नगर, अग्निपथ। बड़नगर न्यायालय में कथित रूप से एक न्याय शुल्क घोटाले का मामला सामने आया है, जिसमें एक वकील का नाम शामिल है। न्यायालय से मिले आवेदन के आधार पर पुलिस ने वकील के खिलाफ धोखाधड़ी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिला न्यायाधीश रामविलास गुप्ता की अदालत के रीडर योगेश ठाकुर ने दिनांक 10 नवंबर को थाना बड़नगर में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया था। इस आवेदन में बताया गया था कि कथित वकील उज्जवल जोशी द्वारा न्यायालय में दायर किए जाने वाले दीवानी (सिविल) मुकदमों में लगने वाले न्यायालय शुल्क (कोर्ट फीस) की फर्जी रसीदें बनाकर अलग-अलग मुकदमों में पेश की गईं।
न्यायालय ने जब इन रसीदों की जाँच (सत्यापन) की, तो पाया कि आरोपी वकील द्वारा पेश की गई रसीदें फर्जी और जाली (कुटरचित) थीं।
कितने का गबन
प्राथमिक जाँच में यह पाया गया है कि आरोपी उज्जवल जोशी ने अभी तक 5 लाख 81 हज़ार पिच्यासी रुपये का गबन किया है। इस गंभीर धोखाधड़ी के चलते, थाना बड़नगर में 12 नवंबर को आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 711/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 318(4), 338, 336(3), 336(4), 340(2), और 316(2) में मामला दर्ज कर लिया गया है और जाँच शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि इस संपूर्ण धोखाधड़ी में शामिल अन्य सभी जिम्मेदार लोगों को भी आरोपी बनाया जाएगा।
