कोरोना से पड़ रही आर्थिक मार:शादी आयोजन से जुड़े व्यापारियों ने चक्काजाम कर BJP और शिवराजसिंह मुर्दाबाद के नारे लगाए

टेंट आंदोलन उज्जैन

उज्जैन।शादी आयोजन से जुड़े केटरिंग, टेंट, डीजे सहित अन्य व्यवसाय करने वाले व्यापारियों ने वीआईपी रोड पर चक्काजाम कर दिया। BJP और शिवराजसिंह मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए व्यापारियों ने शादी आयोजन में 50 की जगह 300 लोगों को अनुमति दिए जाने की मांग की। हालांकि चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि मांग नहीं मानी गई तो 19 अप्रैल से उग्र आंदोलन किया जाएगा।

वैवाहिक आयोजनों से अपना घर चलाने वाले केटरिंग, टेंट, डीजे सहित बेंड वालों ने मिलकर वीआईपी रोड पर बुधवार शाम को चक्काजाम किया। इसकी वजह यह है कि क्राइसिस मैनजमेंट की मीटिंग में अफसरों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर निर्णय लिया था कि शादी कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। इस पर व्यापारियों ने प्रदर्शन कर शादियों में 300 लोगों के शामिल होने की परमिशन देने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि पिछले साल भी हमारा काफी नुकसान हुआ। इस बार भी यही हालत रही तो भूखे मरने की नौबत आ जाएगी। हमारी मांग नहीं मानी गई तो 19 अप्रैल के बाद आंदोलन किया जाएगा। व्यापारियों का कहना है कि हमने लोन ले रखा है। अब इसकी किश्त भी नहीं चुका पा रहे है। प्रदर्शन की खबर लगते ही माधव नगर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और मामला शांत करवाया।

बुकिंग की जा रही कैंसल
टेंट व्यापारी सुमन माली ने बताया कि केटरिंग, टेंट, घोड़ी, बैंड, इवेंट मैनेजर, फोटोग्राफी, होटल धर्मशाला की बुकिंग हो चुकी है। लॉकडाउन के कारण ग्राहक और व्यापारी दोनों को नुकसान हो रहा हैं। कई लोगों ने बुकिंग कैंसल कर दी। आकाश सोलंकी के घर 25-26 अप्रैल की शादी थी। उन्होंने होटल से लेकर केटरिंग तक सबकुछ बुक कर लिया था। अब 50 लोगों के शामिल होने के निर्णय के बाद सब बुकिंग कैंसल कर घर से छोटे स्तर पर ही शादी का निर्णय लिया गया है।

अप्रैल और मई माह में सबसे ज्यादा मुहूर्त
पिछले साल भी अप्रैल-मई की में शादियां कैंसल हुई थी। तब भी इससे जुड़े व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। इस साल भी 22 अप्रैल से शादियां शुरू होगी जो कि मई तक चलेगी। 22 अप्रैल के बाद से देवशयनी एकादशी 15 जुलाई तक विवाह के मुहूर्त हैं। इस बीच 37 विवाह मुहूर्त आ रहे हैं। अप्रैल में 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 और मई में 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30 को शादी के मुहूर्त है।

Next Post

<span style="color:red">शिवराज के मंत्री इंसानियत भूले:</span>MP में कोरोना से हो रही मौतों पर मंत्री प्रेमसिंह पटेल बोले- उम्र हो जाती है तो मरना भी पड़ता है

Thu Apr 15 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू हो चुके हैं। रोजाना रिकॉर्ड संख्‍या में लोगों की मौत हो रही है। लेकिन इन मौतों को लेकर शिवराज के मंत्री का शर्मनाक बयान आया है। पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा कि लोगों की उम्र हो जाती है, तो मरना […]