साईबर सेल ने शिकायत होने पर भेजा था ग्राहक
उज्जैन,अग्निपथ। कोतवाली मार्ग पर मेडिकल संचालक कोरोना संक्रमण के ईलाज में प्रयुक्त उपकरण पांच गुना दाम में बेंच रहा था। शिकायत पर साईबर सेल ने ग्राहक भेजा और शिकायत सहीं होने पर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर संचालक पर कार्रवाई कर दी।
साकेतनगर निवासी दीपक पिता किशनचंद आसवानी का कोतवाली थाने के पास नीता मेडिकल व सर्जिकल स्टोर है। वह कोरोना संक्रमितों के ईलाज में जरुरी आक्सो फ्लो मीटर कई गुना अधिक दाम में बेच रहे थे। 900 रुपए के मीटर के 5700 रुपये दाम बताने पर एक युवक ने साईबर सेल को शिकायत कर दी।
आईटी सेल प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने कोतवाली पुलिस से मिलकर कार्रवाई की योजना बनाई। इसके चलते शिकायतकर्ता को मीटर खरीदने भेजा। 5700 रुपए में मीटर बेचते ही टीम ने दुकान पर पहुंच गई। तलाशी में बेनामी कंपनियों के आक्सी मीटर मिले, जिन पर एमआरपी भी दर्ज नहीं थी। सर्वविदित है कोरोना संक्रमितों के लिए आवश्यक दवा और उपकरणों की जमकर कालाबाजारी हो रही है।
जांच में पता चलेगी क्वालिटी
टीआई शंकरसिंह चौहान ने बताया कि जब्त आक्सीमीटर बेनामी कंपनी के है उन पर दाम अंकित नहीं होने के कारण मेडिकल संचालक मनमाने भाव बेंच रहा था। मीटर की एक्सपर्ट से जांच करवाई जाएगी। तत्पश्चात क्वालिटी व दाम का पता चल सकेगा। मामले में मेडिकल संचालक आसवानी पर धारा 188,269 व 270 के तहत केस दर्ज किया गया है।