ताला तोडक़र सौ फीट दूर ले गए दो क्विंटल भारी अलमारी

महिदपुररोड/उज्जैन, अग्निपथ। कोरोना संक्रमित सहायक बैंक प्रबंधक के सूने मकान में गुरुवार-शुक्रवार रात चोरों ने धावा बोलकर 2 क्विंटल वजनी गोदरेज अलमारी के साथ दिवाल पर लगी एलईडी ‘टीवी चोरी कर ली। चोर अलमारी को मकान से 100 फीट दूर ले गये और ताला तोडऩे के बाद उसी स्थान पर छोडक़र फरार हो गये।

महिदपुररोड थाना प्रभारी एमएल चौहान ने बताया कि ज्ञान सागर स्कूल के पास रहने वाले बैंक ऑफ इंडिया के सहायक प्रबंधक मंयक श्रोते मूलरुप से फैजाबाद उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। पिछले दिनों कोरोना संक्रमित होने पर वह परिवार के साथ अपने पैतृक घर चले गये थे। यहां मकान सूना पड़ा हुआ था। रात में अज्ञात बदमाशों ने उनके मकान का ताला तोड़ा और घर में लगी एलईडी टीवी के साथ 2 क्विंटल वजनी ताला लगी गोदरेज की अलमारी भी सौ फीट दूर शुगर मिल कोठी मार्ग तक उठाकर ले गये। जहां ताला तोडऩे के बाद अलमारी में रखे कपड़े फैला दिये और उसमें रखा कीमती सामान चोरी कर भाग निकले।

सुबह अलमारी और कपड़े फैले दिखाई देने पर लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जांच के लिये पहुंची पुलिस ने पाया कि सहायक प्रबंधक 25 दिनों से नगर में नहीं है। श्रोते परिवार को मामले से अवगत करा दिया गया है। उनके लौटने पर ही पता चल पायेगा कि बदमाशों ने घर से कितना सामान चोरी किया है।

4 से अधिक बदमाशों का शक

थाना प्रभारी के अनुसार जिस तरह से वारदात होना सामने आया है उससे प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों की सं या 4 से अधिक रही होगी। वारदात स्थल से कुछ दूरी पर ही रेलवे क्रासिंग है और रतलाम जिले की सीमा ाी लगती है। जिसके चलते बदमाश क्षेत्र के ना होकर बाहर के होना लग रहे है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जिस स्थान पर चोरी हुई है उसके आसपास कैमरे भी नहीं लगे है।

Next Post

उज्जैन में ब्लैक फंगस के 12 मरीज 2 की रोशनी कम, 5 के ऑपरेशन

Fri May 14 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को ब्लैक फंगस के 2 मरीज और भर्ती हुए हैं। यहां अब 12 मरीज भर्ती हो चुके हैं। नोडल अधिकारी डॉ. सुधाकर वैद्य ने बताया कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को 7 मरीज और आए हैं। 2 मरीजों को भर्ती […]

Breaking News