बिजली की लुकाछुपी से खुल रही मेंटेंनेंस की पोल, भीषण गर्मी से आमजनों के हाल-बेहाल

बेरछा, अग्निपथ। कोरोना कफ्र्यू व सुरक्षा की दृष्टि से आमजन जहाँ घर मे रहकर कोरोना की चेन तोडऩे का प्रयास कर रहे है। ऐसे में विगत कई दिनों से बार-बार बिजलीं की लुकाछुपी से रहवासी खासे परेशान हो रहे है।

इस समय नोतपा चल रहा है। सूरज की तेज तपन और गर्मी से लोग हलकान हो गए है। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से बार-बार लग रहे बिजली के झटकों ने लोगो का दम निकाल दिया है। विद्युत विभाग द्वारा जो समय-समय पर घंटों बिजलीं बंद रखकर मेंटेंनेंस का कार्य किया जाता है। आये दिन होने वाली बिजलीं कटौती मेंटनेंस की पोल खोल रही है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

कोरोना कफ्र्यू के कारण इस समय लोग घरों में कैद है। सोमवार सुबह से गई बिजली घंटों बाद लौटी तथा विद्युत विभाग उपकरणों के फाल्ट, बिजलीं ट्रिप की वजह बिजलीं बंद होना अब बेरछावासियों के लिए रोज का क्रम बन गया है। भीषण गर्मी के इस दौर में जहाँ कूलर, पंखों से जो थोड़ी राहत मिलती है। वही बिजली की लुकाछुपी ने लोगों के हाल-बेहाल कर दिए है।

क्षेत्र में वॉल्टेज की प्रॉब्लम होने तथा तार टूटने की वजह से बिजली बंद कर मेंटेंनेंस करना रहता है।
– पृथ्वीराज पंवार, कनिष्ठ यंत्री, विद्युत वितरण केंद्र बेरछा

Next Post

किसानों के साथ गबन करने वाले आईसीआईसी बैंक प्रंबधकों की जमानत खारिज

Mon May 31 , 2021
6 माह पूर्व 39 किसानों के साथ हुई 1 करोड़ 66 लाख 74 हजार की धोखाधड़ी नागदा जं., अग्निपथ। किसानों के साथ धोखाधड़ी कर उनके खाते में से करोड़ों की राशि निकालने वाले आईसीआईसी बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों की जमानत सोमवार को निरस्त हो गई। इनमें बैंक मैनेजर वैभव बडेरा […]