मोबाइल नंबर 1800224344 को अपने फोन पर गैस बुकिंग के नाम पर करना होगा सेव
उज्जैन। वाट्सएप एप पर अब घरेलू गैस की बुकिंग हो सकेगी। वहीं की पेड वाले मोबाइल से मिस कॉल करने पर गैस की बुकिंग हो जाएगी। यह सुविधा भारत गैस के उज्जैन जिले के 14 वितरकों के एक लाख पचपन हजार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई है।
अब एंड्रोयड फोन के उपभोक्ताओं को बुकिंग के साथ ही अन्य सुविधा का लाभ भी उर्जा वाट्सअप एप के जरिये मिल सकेगा। इसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर 1800224344 को अपने मोबाइल पर गैस बुकिंग के नाम पर सेव करना पड़ेगा। साथ ही जिन लोगों के पास की पेड वाला फोन है उन्हें टोल फ्री नंबर 7710955555 पर मिसकॉल देने पर फोन ऑटोमेटिक कट जाएगा और बुकिंग हो जाएगी।
सिलेंडर का वर्तमान मूल्य भी जान सकेंगे
भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के उज्जैन सेल्स एरिया के असिस्टेंट मैनेजर वैभव मेहता एवं संभागीय एलपीजी गैस वितरक एसोसिएशन के सचिव सुनील कछवाय ने बताया कि उपभोक्ताओं को वाट्सअप बुकिंग करने के लिए बीपीसीएल स्मार्ट लाईन नंबर 1800224344 पर अपने एजेंसी पर पंजीकृत मोबाइल नंबर से मैसेज भेजना होगा। ग्राहक द्वारा 1 लिखकर जवाब भेजते ही सिलेंडर बुक हो जाएगा। इसके तुरंत बाद ग्राहक को वाट्सअप पर ही ऑनलाइन पेमेंट की लिंक प्राप्त होगी। इसके आधार पर ग्राहक अगर गैस टंकी लेना चाहता है तो ऑनलाइन ही भुगतान कर सकता है। ऐसे में यदि आप घर पर नहीं है तो भी भुगतान की समस्या नहीं होगी। इसके अलावा विभिन्न विकल्पों के जरिये सिलेंडर का वर्तमान मूल्य भी जान सकते हैं। इससे बुकिंग करने वालों को आसानी रहेगी।
एप से भुगतान भी हो सकेगा
उर्जा एप के माध्यम से मैकेनिक सर्विस, डीबीसी आवेदन, वितरण पोर्टेबिलिटिज आदि के विकल्प भी उपलब्ध हैं। सुनील कछवाय ने बताया कि कोरोना काल के दौरान संक्रमण से बचने के लिए उपभोक्ता ऑनलाइन बैंकिंग एप जैसे पेटीएमए फोन पे, गुगल पे, भीम एप, अमेजॉन, एटीएम कार्ड के जरिये भी भुगतान कर सकेंगे। इसके साथ ही केश बैक सुविधा का लाभ भी मिल सकेगा।