शिवपुरी में पिकअप वैन पलटी, 2 साल के बच्चे समेत 10 की मौत

सभी गमी से लौट रहे थे

हादसे में मारे गए सभी लोग श्योपुर की विजयपुर तहसील के रहने वाले थे।

शिवपुरी। शिवपुरी के पोहरी में ककरा गांव के पास शुक्रवार देर शाम एक पिकअप वैन पलट गई। हादसे में 2 साल के बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। सभी लोग श्योपुर की विजयपुर तहसील के रहने वाले थे। श्योपुर में एक रिश्तेदार की गमी में शामिल होने गए थे।

शिवपुरी SP राजेश चंदेल ने बताया कि एक गुर्जर परिवार गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ श्योपुर में गमी से लौट रहा था। ककरा गांव के पास मोड़ पर पिकअप वैन पलट गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

हादसे में भारत सिंह (40 साल), जगमोहन सिंह (50), जगमोहन सिंह (60), गब्बर सिंह (45), दुर्गा बाई (28), प्रत्या (4 साल), कमलाबाई (50), मुन्नी (50), नरोत्तम (45) और हरविलास (50) की मौत हुई है।

Next Post

डाकू खड्ग सिंह की पोती को पति ने लगा दी आग

Sat Nov 14 , 2020
दिवाली पर जलाई घर की लक्ष्मी, दूसरी महिला से था पति का प्रेम प्रसंग, आरोपी गिरफ्तार उज्जैन, अग्निपथ। चिंतामन थाना क्षेत्र के धरमबड़ला मार्ग पर चाय की गुमटी से जीवन यापन कर रही कुख्यात डाकू खडग़सिंह की पोती गायत्री बाई (30) को उसके पति राजू सिंह ने शुक्रवार रात केरोसिन […]

Breaking News