मंडी में तौल के दौरान गड़बड़ी !: व्यापारी एसोसिएशन सचिव ने डेढ़ क्विंटल गेहूं कम तौला, नोटिस

किसान बाजार के तोलकांटे से तुलवाकर लाया था, मंडी में कम तौलने पर समिति से की शिकायत

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन कृषि उपज मंडी समिति में किसानों का कम गेहूं तौला जाता है। इसकी शिकायत अकसर किसान करते थे। परन्तु समिति के अफसर हमेशा प्रमाण मांगते थे। इसलिए एक किसान बाजार के तौल कांटे से अपनी उपज तुलवाकर लाया और फिर मंडी में नीलामी के लिए लेकर पहुंचा। यहां उसकी उपज एक क्विंटल 57 किलो कम तोली गई। इसकी शिकायत उसने मय प्रमाण के की।

शिकायत होने पर मंडी समिति ने जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई। इस पर किसान की कम उपज तोलने वाले व्यापारी एसोसिएशन के सचिव विजय कोठारी को मंडी समिति ने नोटिस जारी किया। अब नोटिस के जवाब के आधार पर मंडी समिति कार्रवाई करेगी।

मंडी समिति से किसान ने कम गेहूं तोलने की शिकायत की थी। शिकायत जांच में सही पाए जाने पर विजय कोठारी को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने जबाव भी दे दिया है। सोमवार को परीक्षण के बाद कार्रवाई की जाएगी -अश्विन सिंहा, मंडी सचिव उज्जैन

तोल कांटे की बेल्ंिडग उखड़ गई थी। मामला संज्ञान में आने के बाद हमने ही जांच के लिए कहा गया था। हम्माल जब तोल करते हैं तो इस तरह की गड़बड़ी हो जाती है। इसके संबंध में मंडी समिति को अवगत करा दिया गया है। -विजय कोठारी, उज्जैन कृषि उपज मंडी व्यापारी एसोसिएशन सचिव

चार दिन पहले किसान आयशर में गेहूं लेकर आया था। पहले उसने भरे वाहन का वजन कराया था। खाली होने पर फिर खाली वाहन का वजन कराया था। उसमें डेढ़ क्विंटल कम गेहूं निकला था। इसकी शिकायत उसने की थी। पंचनामा बनाकर नोटिस दिया गया था। जांच में सामने आया था कि तोल कांटे की बेल्ंिडग उखड़ गई है। -सत्यनाराण बजाज, इंस्पेक्टर उज्जैन कृषि उपज मंडी समिति

Next Post

21 जून को टीकाकरण का महाअभियान: 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन टीका लगवा सकेंगे

Fri Jun 18 , 2021
उज्जैन। जिले में 21 जून को टीकाकरण का महाअभियान चलाया जायेगा। इस दिन पूरे जिले में 75 हजार टीके लगाने का लक्ष्य है। इस महाअभियान में 18 साल की आयु से ऊपर के सभी व्यक्ति बिना किसी रजिस्ट्रेशन के सीधे टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका लगवा सकेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह […]