इंदौर। स्पेशल टास्क फोर्स ने रविवार को यहां नकली ऑइल बनाने के मामले में तीन ठिकानों पर दबिश दी और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनसे 6.50 लाख रु. का नकली ऑइल व सामान जब्त किया गया है।
आरोपियों के नाम आशीष पिता दादूलाल मोदी (34) निवासी सिमरोल, आशीष पिता लक्ष्मीचंद मालानी (29) निवासी ग्राम लिम्बोदी तथा अभिषेक उर्फ अंशुल पिता मोहनलाल गोयल (41) निवासी जानकी नगर हैं। एसपी मनीष खत्री ने बताया कि 19 जून को केस्ट्रोल इंडिया कंपनी की ओर से एक आवेदन दिया गया था। इसमें बताया गया था कि सिमरोल स्थित मोदी ऑटो पार्टस द्वारा केस्ट्रोल कंपनी के नाम से नकली ऑइल का स्टीकर व लेबल लगाकर उसे अवैध रूप से बेचा जा रहा है।
टीम ने तफ्तीश की तो पाया कि वहां केस्ट्रोल व सर्वों कंपनी के नाम से डिब्बों पर स्टीकर लगाकर ऑइल बेचा जा रहा है। इस पर संचालक आशीष मालानी को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर नवलखा स्थित शुभम ट्रेडर्स पर दबिश दी गई। टीम ने वहां से नकली ऑइल के भरे डिब्बे जब्त किए। फिर इन दोनों की निशादेही पर टीम ने अभिषेक गोयल को गिरफ्तार किया। टीम ने अभिषेक की नकली ऑइल बनाने की फैक्टरी पर भी दबिश दी और वहां से स्टीकर, ऑइल के 400 खाली डिब्बे व नकली ऑइल बनाने का सामान जब्त किया।