खबर सुनने के लिए यहां क्लिक करें
उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय की फेसबुक आईडी हेक हो गई है। फेसबुक आईडी के जरिए मैसेंजर से कनेक्ट कर ठगों ने उनकी फ्रेंड लिस्ट में जुड़े लोगों से रुपयों की मांग की है। कुलपति ने सायबर सेल में इसकी शिकायत की है।
प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने अपनी फेसबुक आईडी पर खुद ही इसकी जानकारी साझा की है। कुलपति प्रो. पांडेय की फेसबुक आईडी हैक करने के बाद ठगों ने उनके कई परिचितों को पहले तो फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और इसके बाद उनसे अलग-अलग तरह की परेशानियां बताकर रुपयों की मांग की। ठग एक गलती कर बैठा। उसने कुलपति की आईडी से एक कॉलेज के एक प्रोफेसर को मैसेज भेजकर रुपयों की मांग की।
प्रोफेसर ने सवाल पूछ लिया-आप अभी कहां पदस्थ है। ठग ने कुलपति बनकर जवाब में किसी कॉलेज का नाम लिख दिया। प्रोफेसर समझ गए, उन्होंने जवाब लिखा-बेटे तुमने आईटी पढ़ी होगी लेकिन तुम्हारा ज्ञान कम है। कुलपति युनिवर्सिटी में पदस्थ होते है, किसी कॉलेज में नहीं। इन्हीं प्रोफेसर ने बाद में कुलपति को उनकी आईडी हैक हो जाने की जानकारी दी।