कोविड के बाद युवाओं में मानसिक तनाव और आत्महत्या के बढ़ते मामले: उज्जैन में 4 दर्दनाक घटनाएं

मौत आत्महत्या

उज्जैन, अग्निपथ। कोविड-19 महामारी के बाद से, हमारे समाज में एक गहरी नकारात्मकता फैल गई है, जिसने लोगों के जीवन को अत्यधिक तनावपूर्ण बना दिया है। इस तनाव का सबसे गहरा असर युवाओं पर पड़ा है। इसी तनाव के कारण लोग मानसिक बीमारियों से ग्रस्त होकर आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम उठा रहे हैं। पिछले चार सालों से, जिला अस्पताल में लगभग हर दिन आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को भी 17 से 22 साल की उम्र के 4  युवाओं की आत्महत्या के मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सामने आए।

1. परीक्षा में फेल होने के डर से छात्र ने की आत्महत्या

घटिया के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छितरदेवी में रहने वाले 10वीं कक्षा के छात्र देवेंद्र (17) पुत्र विक्रमसिंह आंजना ने गुरुवार रात 8 बजे अपने घर की दूसरी मंजिल पर कमरे में फांसी लगा ली। परिवार की महिलाएं नीचे वाले कमरे में थीं। देवेंद्र की चाची रीना साफ-सफाई के लिए ऊपर आईं तो उन्होंने देवेंद्र को फांसी पर लटका पाया। उन्होंने उसे देखकर शोर मचाया और उसे पकड़ लिया, जिससे दुपट्टे का फंदा खुल गया और देवेंद्र नीचे गिर गया।

आवाज सुनकर चाचा राहुल आंजना ऊपर आए। परिजन देवेंद्र को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देवेंद्र के पिता विक्रम सिंह खेती करते हैं और वह उनका इकलौता पुत्र था। चाचा ईश्वर सिंह आंजना ने बताया कि देवेंद्र को 10वीं कक्षा में सप्लीमेंट्री आई थी। कुछ दिन पहले उसने सप्लीमेंट्री की परीक्षा दी थी, लेकिन उसे डर था कि वह फेल हो जाएगा। संभवतः इसी मानसिक तनाव में देवेंद्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

2. युवक ने आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो, पत्नी और ससुराल वालों को ठहराया जिम्मेदार!

देवासगेट थाना क्षेत्र स्थित हीरामिल की चाल में रहने वाले सलमान (30) पुत्र चाचूखां ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। मृत्यु से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास, मौसी सास, मामा ससुर और मौसी सास के दोस्त अर्जुन मंत्री पर प्रताड़ना के आरोप लगाए।

मौत से पहले बनाए गए वीडियो में वह कह रहा है, “मैं मेरे जीवन से बहुत परेशान हो चुका हूँ और आत्महत्या करने जा रहा हूँ। मेरी मौत के जिम्मेदार सेराजबी, मेरी सास अनीसा, पत्नी शबनम और मंत्री अर्जुन हैं। इन सबने मुझे बहुत प्रताड़ित किया है। मेरी मौत के बाद बेटे को मेरे माता-पिता के हवाले कर देना।”

मृतक के चाचा वाहिद ने बताया कि रात करीब 8 बजे सलमान की तबीयत खराब हुई। उसने बताया कि उसने सल्फास खा लिया है। इस पर उसे जिला अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने उपचार शुरू कर दिया था, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

3. डिप्रेशन के चलते कलेक्शन एजेंट ने फांसी लगाई।

चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित MR-5 रोड पर महालक्ष्मी विहार कॉलोनी में रहने वाले 55 वर्षीय कलेक्शन एजेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कुछ महीनों से मानसिक तनाव में चल रहे थे।

पुलिस ने बताया कि पवन (55) पुत्र योगेंद्र व्यास ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात 9 बजे बेटे शिखर व्यास ने पिता को फांसी पर लटका देखकर शोर मचाया। आवाज सुनकर परिजन आ गए। उन्होंने पवन को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

4. 18 वर्षीय युवती की गलती से जहरीली सेव खाने से हुई मौत?

नागदा थाना क्षेत्र में रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने गलती से जहरीली सेव खा ली। तबीयत खराब होने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया।

पुलिस ने बताया कि अंजू (18) पुत्री मधुकर जैन निवासी नागदा की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामला जांच में लिया गया है। मृतिका के पिता मधुकर जैन ने बताया कि घर में चूहे हो रहे थे। चूहों को खत्म करने के लिए सेव में चूहामार दवाई मिलाकर रखी थी।

अंजू बाहर से आई और आकर उसने किचन में चूहामार दवाई मिली हुई सेव खा ली। कुछ देर तक किसी को पता भी नहीं था। अचानक अंजू को उल्टियां होने लगी और उसकी तबीयत खराब हो गई। इस पर उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग जांच में लिया है। शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Next Post

उज्जैन: शराबी ने घर में घुसकर नाबालिग से की छेड़छाड़

Fri Jul 4 , 2025
 पुलिस पर केस कमजोर करने का आरोप   उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के बापू नगर में गुरुवार शाम करीब 8 बजे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक शराबी व्यक्ति ने घर के आंगन में खड़ी 11 साल की नाबालिग बच्ची को पकड़कर उसी के घर […]

Breaking News