नागदा, अग्निपथ। अग्रवाल समाज की संपत्ति को लेकर वर्ष 2009 से चले आ रहे विवाद का पटाक्षेप गुरुवार की रात्रि में हो गया। समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति परिसर की चॉबी सौंप दी गई। समाजजनों ने 14 जून का कॉलेज की परीक्षा चलने तक विद्यार्थियों को बैठने की अनुमति दी।
अग्रवाल समाज द्वारा वर्ष 1982 से अग्रोहा शिक्षण समिति के नाम से एक स्कूल का संचालन किया जा रहा था वर्ष 2009 से 2017 के बीच समिति के दस्तावेजों में हेरफेर कर स्कूल भवन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया गया था। जिसको लेकर 6 मई की सुबह समाज अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में समाजजनों का प्रतिनिधिमंडल विधायक डॉ.तेजबहादुरसिंह चौहान से मिला था।
विधायक ने समाजजनों को मदद का आश्वासन दिया था। दो दिन चली वार्तालाप के बाद गुरुवार की रात्रि में धर्मेन्द्र गुप्ता द्वारा परिसर की चॉबी समाजजनों को सौंप दी। इस दौरान समाज के दिनेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, ललित गनेरीवाल, लता खेतान, नरेंद्र खेतान, अजय खेतान, राहुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
समाज अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान समय में कॉलेज के विद्यार्थियों की परीक्षा चल रहा है जिसकी बैठक व्यवस्था अग्रोहा भवन में है ऐसे में समाजजनों द्वारा 14 जून तक भवन उपलब्ध कराने की बात कहीं है इसके बाद पूरे भवन पर अग्रवाल समाज का आधिपत्य होगा। गौरतलब है कि समाजजनों द्वारा कमल शर्मा पर समिति के दस्तावेजों में हेरफेर करने का आरोप लगाया गया था, शर्मा के इस्तीफा देने के बाद मामला शांत हो गया। समिति अध्यक्ष डीके शर्मा के शहर से बाहर होने पर परिसर की चॉबी गुप्ता द्वारा सौंपी गई।