एक्टिवा के सामने कुत्ता आने से बिगड़ा बैलेंस सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जीप ने रौंदा

पिता भी घायल

उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित होटल यात्रिका के सामने मंगलवार सुबह हादसे में टीसीएस में पदस्थ सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। पिता भी गंभीर घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। हादसा एक्टिवा के सामने कुत्ता आने से हुआ। बैलेंस बिगडने से वाहन पर सवार पिता-पुत्र सडक़ पर गिर गए और पीछे से तेज गति से आ रहे दूसरे वाहन ने उन्हें रौंद दिया।

हादसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर जस श्रीवास्तव की मौत हो गई। वे इंदौर की टीसीएस आईटी कंपनी में कार्यरत थें। रोजाना की तरह पिता के साथ एक्टिवा से नानाखेड़ा बस स्टैंड जा रहे थे। इसी दौरान यात्रिका होटल के सामने अचानक उनकी एक्टिवा के सामने कुत्ता आ गया। इससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और पिता-पुत्र दोनों गिर गए। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही तूफान जीप क्रमांक एमपी 43 बीडी 1023 उनके ऊपर चढ़ गई। हादसे में जय की मौत हो गई जबकि उनके पिता विजय श्रीवास्तव गंभीर घायल हैं।

हादसे के बाद तुरंत राहगीरों ने मदद की और सडक़ पर बेसुध पड़े पिता-पुत्र को ऑर्थों हास्पिटल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद जय को मृत घोषित कर दिया जबकि पिता विजय श्रीवास्तव को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। जय श्रीवास्तव भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद अमित श्रीवास्तव के भतीजे भी थे। ऐसे में मौत की सूचना मिलने पर अस्पताल में भारी भीड़ एकत्रित हो गई। जय ने कुछ महीने पहले ही बंगलुरू से इंदौर ट्रांसफर लिया था।

सोशल मीडिया पर जनता का आक्रोश

बेहाल ट्रैफिक व्यवस्था और नगर निगम को जिम्मेदार बताया युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर जय श्रीवास्तव की मौत के बाद शहर भर में इस हादसे को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया। लोगों ने नगर निगम की लापरवाही से शहर में बढ़ रहे कु त्ते और बेहाल ट्रैफिक व्यवस्था को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया।

Next Post

रिश्वतखोरी में दोषी पटवारी जितेंद्र सिंह राणावत को 4 साल की जेल

Wed Oct 29 , 2025
15 हज़ार का जुर्माना उज्जैन, अग्निपथ। नागदा के ग्राम बेरछा में पदस्थ रहे पटवारी जितेंद्र सिंह राणावत को लोकायुक्त स्पेशल कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार देते हुए बुधवार को चार साल कैद की सज़ा सुनाई है। दोषी पर पंद्रह हज़ार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। […]

Breaking News