एटीएम लूटने की योजना बनाते पकड़ाए चार बदमाश

2 पिस्टल के साथ चाकू बरामद, जेल भेजा

उज्जैन, अग्निपथ। एटीएम लूटने की योजना बना रहे चार बदमाशों को पुलिस ने सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास चाकू-पिस्टल जैसे हथियार बरामद हुए है। चारों को बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से जेल भेजा गया है।

वाकणकर ब्रिज के पास झाडियों में छुपे कुछ बदमाशों के पास हथियार देखकर लोगों ने बीती रात नीलगंगा थाना पुलिस को सूचना दी थी। टीआई तरूण कुरील ने उपनिरीक्षक महेन्द्र मकाश्रे और उपनिरीक्षक यादवेन्द्र परिहार की दो टीम बनाकर रवाना की। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी, उसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस को देख दौड़ लगा दी। उसके चार साथी भी भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हे पीछा कर पकड़ लिया।

चारों को थाने लाने पर उनके पास से 2 पिस्टल, चाकू, मिर्ची पाउडर बरामद हुआ। पूछताछ करने पर चारों ने अपने नाम ओहिल पिता शफीक खान, शरीफ पिता मोहम्मद साजिद निवासी गांधीनगर और धर्मेन्द्र पिता खंडेल पारदी, खब्बू पिता आकाश पारदी निवासी गुना होना बताये।

चारों ने कबूल किया कि उनकी योजना नानाखेड़ा रोड पर बने एटीएम को लूटने की थी। उन्होंने मौके से भागे साथी का नाम कार्तिक बताया है, जो नीलगंगा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। टीआई तरूण कुरील के अनुसार चारों के खिलाफ योजना बनाने और अवैध हथियार रखने का प्रकरण दर्ज किया है। चारों के पुराने अपराध भी होना सामने आये है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

सवारी में वारदात करने आये थे पारदी

बताया जा रहा है कि एटीएम लूटने की योजना बनाने पकड़ाये गुना के पारदी महाकाल की सवारी में वारदात करने आये थे, लेकिन सोमवार को पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत होने पर सफल नहीं हो पाये। जिसके बाद उन्होने पहले से परिचित गांधीनगर में रहने वाले बदमाशों के साथ एटीएम लूटने की योजना बनाई और झाडिय़ों में छुपकर वह मौके का इंतजार कर रहे थे।

Next Post

सीएमएचओ ने किया निरीक्षण, हड्डी रोग विशेषज्ञ को शोकॉज नोटिस

Wed Jul 26 , 2023
ओपीडी में डॉक्टरों के लिए 4 चेंबर बनेंगे उज्जैन, अग्निपथ। नवागत सीएमएचओ ने बुधवार को माधव नगर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ की शिकायत पाए जाने पर उन्होंने शो कॉज नोटिस जारी करने को कहा है। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। […]

Breaking News