उज्जैन, अग्निपथ। कारोबारी बनकर आए एक कथित कारोबारी ने उज्जैन के कॉस्मेटिक्स व्यापारियों से लाखों की ठगी की और लापता हो गया। आरोपी ने उज्जैन आकर कुशलपुरा में एक दुकान किराए पर ली और बड़े कॉस्मेटिक्स कारोबारियों से संपर्क कर बड़े ऑर्डर देकर नगद में माल भी उठाया इसके बाद जब भरोसा बन गया तो सभी कारोबारियों से लाखों रुपए का माल उठाकर लापता हो गया। व्यापारियों ने देवासगेट थाना पुलिस को मामलेे में शिकायत की है। आरोपी ने उज्जैन में 10 से ज्यादा कारोबारियों के साथ 40 लाख से ज्यादा की ठगी की है।
देवासगेट थाना क्षेत्र स्थित कुशलपुरा में रहने वाले रामेश्वर सोनगरा के मकान में दुकानें बनी हुई हैं। दो महीने पहले इंदौर के एक व्यापारी ने रामेश्वर सोनगरा से संपर्क किया। उसने 10 हजार रुपए महीने पर दुकान किराए ली।अपना नाम उसने हनी सिंह बताया था। दुकान किराए से एग्रीमेंट रेखा निवासी विजय नगर इंदौर के आधार कार्ड की फोटोकॉपी देकर करायाया। रेखा को उसने अपनी पत्नी बताया था।
रेखा इंटरप्राइजेस के नाम से नवंबर माह में सोनगरा ने किराए की दुकान में कारोबार शुरू किया। यहां खुद की पेढ़ी बनाने के बाद उसने देवासगेट इंदौर गेट क्षेत्र के कईं थोक विक्रेताओं से संपर्क किया। इन कारोबारियों से उसने दो से पांच लाख रुपए तक डायपर, क्रीम, हेयर ऑइल, साबून आदि थोक में खरीदा और हाथोंहाथ भुगतान भी किया।
करीब एक महीने तक क्रेडिट पर व्यापारियों से लगातार माल उठाता रहा और पिछले मंगलवार अचानक वह नदारद हो गया। मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। कुशलपुरा की दुकान पर भी ताला लगा हुआ है। इस बात को आठ दिन बीत गएह ै।
अब शहर के कईं कारोबारी कुशलपुरा में रेखा इंटरप्रोइजेस पर पहुंचकर पूछताछ कर वापस लौट रहे हैं। दुकान के मालिक रामेश्वर सोनगरा का कहना है कि हनीसिंह खुद को इंदौर का बड़ा व्यापारी बताता था। उसके साथ एक और व्यक्ति आया था जिसने अपना नाम नहीं बताया था। उससे 10 हजार रुपए महीना किराए का 11 महीने का एग्रीमेंट हुआ था।
यह एग्रीमेंट रेखा नामक महिला के नाम पर हुआ था। रेखा का पता आधार कार्ड में में विजय नगर दर्ज है। आधार कार्ड में पति या पिता का नाम दर्ज नहीं है। संभवत: आधार कार्ड नकली हो सकता है। देवासगेट टीआई अनिला कैथवास ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।
