किसान हत्याकांड: सीबीआई जाँच और आर्थिक सहायता की माँग को लेकर करणी सेना ने निकाली रैली

बदनावर, अग्निपथ। दस महीने पहले हुए किसान हत्याकांड के मामले में रविवार को करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर की उपस्थिति में क्षेत्र के किसानों, करणी सैनिकों और सर्वसमाज के लोगों ने रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने हत्याकांड की जाँच सीबीआई से कराने और मृतक परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की।

यह मामला 27 नवंबर को स्थानीय कृषि उपज मंडी में रतलाम जिले के धानासुता निवासी किसान राजेश पांचाल की हत्या से जुड़ा है, जिसके दस माह बाद भी पुलिस हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई है। रैली दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बड़ी चौपाटी महाराणा प्रताप से शुरू हुई। रैली में मृतक का 9 साल का बेटा ऋषभ और 11 साल की बेटी कशिश पांचाल अपने पिता की फोटो हाथों में उठाकर चल रहे थे। किसान और करणी सैनिकों ने हत्याकांड का जल्द पर्दाफाश करने और हत्यारों को कड़ी सजा देने के नारे लगाए।

एसडीएम कार्यालय पहुँचकर जीवनसिंह शेरपुर ने संबोधित करते हुए कहा कि दस महीने बाद भी हत्यारे नहीं पकड़े गए हैं, जो परिवार के साथ अन्याय है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द पर्दाफाश नहीं हुआ और परिवार को शासन की ओर से आर्थिक सहायता नहीं मिली तो बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने मंडी में आने वाले किसानों की सुरक्षा के लिए उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने और पर्याप्त सुविधाएँ मुहैया कराने की भी मांग की।

ज्ञापन में प्रमुख माँगे

एसडीएम प्रियंका मिमरोट को सौंपे गए ज्ञापन में निम्नलिखित प्रमुख माँगें शामिल हैं:

  • हत्याकांड का जल्द खुलासा करना।
  • मामले की सीबीआई जाँच शुरू करना।
  • मृतक के परिवार को शासन स्तर से आर्थिक सहायता देना।
  • मंडी में किसानों की सुरक्षा के लिए उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाना और चौकीदारों की संख्या बढ़ाना

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 27 नवंबर को किसान राजेश पांचाल मंडी आया था, जहाँ से वह लापता हो गया था। उसकी लाश करीब 12 किलोमीटर दूर चन्दवाडिया गाँव के पास मिली थी, जबकि सोयाबीन भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए थे।

 

Next Post

मुख्यमंत्री द्वारा 'जैसीनगर' का नाम बदलने की घोषणा से दांगी समाज में आक्रोश

Mon Oct 6 , 2025
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन सीहोर, अग्निपथ। क्षत्रिय दांगी समाज में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक राजा जयसिंह दांगी द्वारा बसाए गए जैसीनगर का नाम बदलकर जयशिव नगर किए जाने की घोषणा से गहरा आक्रोश बना हुआ है। क्षत्रिय दांगी समाज कल्याण […]

Breaking News