खबर का असर: ज्योर्तिविज्ञान के कोर्स में फिर होगा बदलाव, शामिल होगा फलित

छात्रों की मांग पर कुलपति लिया बदलाव का निर्णय

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय ज्योर्तिविज्ञान विभाग में कोर्स बदले जाने के मामले में सोमवार को अहम निर्णय हुआ है। एम.ए. ज्योर्तिविज्ञान का पाठ्यक्रम एक बार फिर से बदला जाएगा। इसमें फलित ज्योतिष शामिल होगा और हाल ही में जोड़े गए गणित के ग्रंथों का सरलीकरण किया जाएगा।

अग्निपथ में प्रकाशित खबर

एम.ए. ज्योर्तिविज्ञान विषय में पाठ्यक्रम से फलित ज्योतिष को बाहर कर दिए जाने के मामले में दैनिक अग्निपथ ने सोमवार के अंक में ही प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। विक्रम विवि के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय तक विद्यार्थियों ने भी पाठ्यक्रम में बदलाव नहीं करने की मांग पहुंचाई थी। विक्रम विश्वविद्यालय में 2003 से एम.ए. ज्योर्तिविज्ञान विषय पढ़ाया जा रहा है। नए सत्र में एम.ए. ज्योर्तिविज्ञान में 40 सीटों पर एड्मिशन के लिए 55 आवेदन किए गए।

एड्मिशन के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के बीच पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर विरोध था। पाठ्यक्रम से फलित ग्रंथों को बाहर कर उनकी जगह गणित के ग्रंथ शामिल कर दिए गए थे। विवि की एजुकेशन कमेटी ने यह फैसला किया था। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने सोमवार को इस मामले में ज्योर्तिविज्ञान विभागाध्यक्ष पं. राजेश्वर शास्त्री मूसलगांवकर से बात की। कुलपति से बात करने के बाद विभागाध्यक्ष ने छात्रों की मांग के अनुरूप फलित को पाठ्यक्रम में शामिल करने और कठिन गणित सूत्रों का सरलीकरण करने पर सहमति दे दी।

Next Post

लाखों के आभूषण चोरी, रिश्तदारों पर शंका

Mon Sep 20 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। 4 माह पहले परिवार में हुई के बीच अलमारी में रखे लाखों के आभूषण गायब हो गये। कुछ दिनों पहले पता चलने पर रिश्तदारों पर शंका जताते हुए मामले की शिकायत पुलिस को की गई। सोमवार को मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच में लिया है। माधवनगर टीआई […]

Breaking News