धनाढ्य किसान का नाम बीपीएल सूची में: आंगनवाड़ी नियुक्ति पर उठे सवाल, ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

मोहन बड़ोदिया, अग्निपथ। शासन की गरीबी रेखा (BPL) योजना, जो वास्तविक निर्धनों की सहायता के लिए बनाई गई है, ग्राम पंचायत खोरिया एमा में विवादों के घेरे में है। यहाँ एक सक्षम किसान का नाम बीपीएल सूची में होने और उसी के आधार पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति होने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम निवासी रामकिशन पिता लक्ष्मीनारायण कुलमी के पास करीब 10 बीघा कृषि भूमि, ट्रैक्टर-ट्रॉली और दोपहिया व चार पहिया वाहन होने के बावजूद उनका नाम बीपीएल सूची में दर्ज है, जो नियमों का खुला उल्लंघन है।

बीपीएल के ‘अंकों’ से बदली आंगनवाड़ी की नियुक्ति

पूरा विवाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति को लेकर गहरा गया है। रिक्त पद के लिए चिंतामणि चौहान और प्रमिला पाटीदार ने आवेदन किया था, जिसमें पहले चिंतामणि का चयन हुआ। इसके बाद प्रमिला पाटीदार ने कलेक्टर कोर्ट में इस चयन को चुनौती दी। चयन समिति ने पूर्व में प्रमिला को बीपीएल के अंक नहीं दिए थे, लेकिन कलेक्टर कोर्ट के आदेश के बाद वे अंक जोड़ दिए गए, जिससे चिंतामणि को हटाकर प्रमिला की नियुक्ति के आदेश जारी हो गए। अब चिंतामणि चौहान का आरोप है कि प्रमिला को यह लाभ उनके ससुर के अपात्र बीपीएल कार्ड के आधार पर मिला है, जो पूरी तरह गलत है।

जांच नहीं हुई तो होगा आंदोलन

मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को ग्रामीणों ने जनपद पंचायत सीईओ अमृतराज सिसोदिया को ज्ञापन सौंपकर अपात्रों के नाम सूची से हटाने और नियुक्ति की निष्पक्ष जांच की मांग की है। जयस के तहसील अध्यक्ष मेहरबान सिंह भिलाला ने चेतावनी दी है कि यदि सक्षम किसान का राशन कार्ड निरस्त कर कार्रवाई नहीं की गई, तो उग्र धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में जनपद सीईओ ने भरोसा दिलाया है कि आवेदन प्राप्त हुआ है और जांच के उपरांत नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना है “सक्षम किसान का नाम अपात्र होते हुए भी बीपीएल सूची में दर्ज है। इसका गलत फायदा उठाकर आंगनवाड़ी में नियुक्ति पाई गई है। हमने राशन कार्ड निरस्त करने की मांग की है, कार्रवाई न होने पर आंदोलन करेंगे।” — मेहरबान सिंह भिलाला, तहसील अध्यक्ष जयस

“बीपीएल सूची में अपात्र का नाम दर्ज होने संबंधी आवेदन मिला है। इसकी विस्तृत जांच कराई जाएगी और तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित होगी।” — अमृतराज सिसोदिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया

Next Post

निर्वाचन संबंधी जानकारी मांगने पर भड़के तहसील कर्मचारी, पार्षद प्रतिनिधि को दी जेल भेजने की धमकी

Mon Jan 12 , 2026
पोलायकलां, अग्निपथ। नगर पोलायकलां के तहसील कार्यालय में कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को लेकर जनप्रतिनिधियों और आम जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। हाल ही में तहसील कार्यालय के एक कर्मचारी द्वारा वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नगर अध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार करने और उन्हें एफआईआर (FIR) दर्ज […]

Breaking News