नाली के अभाव में गंदा पानी सडक़ों पर बहने से राहगीर व ग्रामवासी परेशान

बदनावर, अग्निपथ। ग्राम पंचायत भवानी खेड़ा मैं मुलथान मार्ग पर सडक़ के दोनों और नालियों का निर्माण नहीं होने से गंदा पानी सडक़ पर फैला हुआ है जिससे राहगीरों व ग्राम वासियों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

गंदगी फैलने के साथ ही बदबू व मच्छरों से भी लोग परेशान हैं। बदनावर से मुलथान आने, जाने वाले अधिकांश लोग इसी मार्ग से जाते हैं । ग्राम वासियों की लंबे समय से इस समस्या के निदान की मांग की जा रही है। युवा कांग्रेस नेता राम सीरवी ने संबंधित संस्था से नालियों के निर्माण की मांग की है। जिससे ग्राम वासियों राहगीरों को इस समस्या से निजात मिल सके।

Next Post

फरार आरोपियों को हाजिर होने के लिए कोर्ट से नोटिस जारी

Sun May 29 , 2022
एक माह में पेश नहीं होने पर संपत्ति कुर्की कार्रवाई होगी शुरु धार, अग्निपथ। सेंट टेरेसा जमीन प्रकरण में फरार चल रहे जैन दंपत्ति को उदघोषणा के पश्चात पेश होने के लिए धार कोर्ट से नोटिस जारी किए गए हैं, इस नोटिस के माध्यम से दोनों आरोपियों को एक माह […]

Breaking News