पार्षद गेहलोत के साथ भृत्य ने की मारपीट, प्रकरण दर्ज

पार्षद धरने पर बैठे, भृत्य ने पीएम आवास योजना के नाम पर मांगी थी रिश्वत

उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के झोन- 1 में भृत्य के पद पर पदस्थ एक कर्मचारी ने वार्ड 2 के हितग्राही से प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रिश्वत मांगी। जब पार्षद इस बारे में उससे पूछताछ करने पीपलीनाका स्थित झोन कार्यालय पहुंचे तो उसने पार्षद के साथ मारपीट कर दी। जिस पर पार्षद वहीं पर धरना देने के लिये बैठ गये। बाद में निगम सभापति, महापौर, अपर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तब जाकर धरने को समाप्त किया गया। आरोपित के खिलाफ जीवाजीगंज थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

मामला वार्ड 2 के हितग्राही मांगीलाल पांचाल से जुड़ा है। निगम के झोन 1 (पीपली नाका) में भृत्य के पद पर पदस्थ कर्मचारी दिनेश बामनिया पर प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम शामिल करने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है। मांगीलाल पांचाल ने इसकी जानकारी पार्षद हेमंत गेहलोत को दी।

मंगलवार को पार्षद गेहलोत इसी संबंध में जोन कार्यालय पहुंचे और दिनेश बामनिया से चर्चा की। आरोप है कि चर्चा के दौरान दिनेश बामनिया आक्रोशित हो गया और उसने पार्षद के साथ हाथापाई करते हुए अभद्रता की। इसके विरोध में पार्षद जोन कार्यालय के गेट पर ही धरने पर बैठ गए।

बात करने पहुंचे तो कर दी हाथापाई

महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव और अन्य पार्षद शिवेंद्र तिवारी, सत्यनारायण चौहान, गब्बर भाटी भी धरने की सूचना पर मौके पर पहुंचे और स्थिति पर चर्चा की। घटना की सूचना मिलने पर नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने भी अपर आयुक्त पवन सिंह को मौके पर भेजा।

पार्षद गेहलोत ने बताया कि उनके वार्ड के रहवासी मांगीलाल पांचाल से प्रधानमंत्री आवास के लिए 15 हजार रुपए मांगे गए थे। जब वे कर्मचारी दिनेश बामनिया से बात करने पहुंचे, तो उसने उनके साथ अभद्रता और हाथापाई शुरू कर दी। इसके द्वारा अन्य लोगों से भी प्रधानमंत्री आवास के लिये पैसों की मांग की जाती रही है। गेहलोत ने निगम आयुक्त को अवगत कराने के साथ ही जीवाजीगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।

पहले भी कर्मचारी ने लोगों से की ऐसी हरकतें

नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने बताया कि पार्षद हेमंत गेहलोत के साथ जोन कार्यालय में कर्मचारी द्वारा अभद्रता की शिकायत मिली थी। उन्होंने मौके पर आकर पूरी जानकारी ली। निगम आयुक्त ने संबंधित कर्मचारी को निलंबित कर जांच बैठा दी है। यादव ने यह भी बताया कि जानकारी मिली है कि उस कर्मचारी ने पहले भी अन्य लोगों के साथ ऐसी ही हरकतें की हैं। आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

आरोपित को निलंबित कर भेजा गोंदिया प्लांट

आरोपित दिनेश बामनिया, भृत्य झोन क्रमांक 01 नगर पालिक निगम, उज्जैन के द्वाराझोन कार्यालय अंतर्गत पार्षद हेमंत गेहलोत के साथ अभद्रता की गई। बामनिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर गोदिया प्लांट पर पर संयोजित कर दिया गया है।

इनका कहना

आरोपित पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। अन्य आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
– विनोद कनोडिय़ा, टीआई जीवाजीगंज थाना

Next Post

एक्टिवा के सामने कुत्ता आने से बिगड़ा बैलेंस सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जीप ने रौंदा

Tue Oct 28 , 2025
पिता भी घायल उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित होटल यात्रिका के सामने मंगलवार सुबह हादसे में टीसीएस में पदस्थ सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। पिता भी गंभीर घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। हादसा एक्टिवा के सामने कुत्ता आने से हुआ। बैलेंस बिगडने से वाहन पर सवार […]

Breaking News