एक को गले पर दूसरे को सीने पर मारा
उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित मटन मार्केट के सामने वाली गली में रहने वाले दो भाइयों पर क्षेत्र के एक बदमाश ने उधार पाउच के लिए दो सगे भाइयों पर प्राणघातक हमला कर दिया। एक के गले पर व दूसरे के सीने पर चाकू से गंभीर वार किए। दोनों घायल भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार अरबाज पिता जाकिर खान उम्र 24 वर्ष और मोहसिन पिता जाकिर खान उम्र 31 वर्ष निवासी मटन मार्केट के सामने वाली गली। दोनों भाई ई रिक्शा चलाते हैं और घर में छोटी सी दुकान भी है। बीती रात अरबाज अपनी ई रिक्शा की बैटरी चार्ज कर रहा था। इसी दौरान क्षेत्र का बदमाश गोलू उर्फ सोहेल उनकी दुकान पर आया और उधार पाउच मांगने लगा।
अरबाज ने दुकान बंद कर दी थी तो उसने उधार पाउच देने से मना कर दिया। इसी बात पर आरोपी सोहेल ने अरबाज पर चाकू से हमला कर दिया उसे बचाने के लिए उसका भाई मोहसिन आया तो सोहेल ने उसके सीने पर चाकू से गंभीर हमला किया। वारदात के बाद आरोपी भाग गया। परिजन दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उपचार दिया जा रहा है।
आरोपी पकड़ाया
नागझिरी पुलिस ने रात को ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी। रात करीब 12.30 बजे पुलिस ने आरोपी सोहेल उर्फ गोलू को हिरासत में ले लिया। आरोपी को आज मंगलवार को पुलिस न्यायालय में पेश करेगी।
