भस्मारती दर्शन में परेशानी क्या..!

कोरोना काल कई व्यवस्थाओं को बदल चुका है। कुछ बहाल होने लगी है और कुछ बिना किसी जायज कारण के ही प्रतिबंधित है। ऐसा ही कुछ भगवान महाकालेश्वर की भस्मारती दर्शन की अनुमति के साथ भी हो रहा है। लॉकडाउन के साथ महाकाल मंदिर में प्रवेश और सभी तरह के दर्शनों पर प्रतिबंध लग गया था।

अब धीरे-धीरे दर्शन व्यवस्था पहले की तरह लागू होती जा रही है। मंगलवार को महाकाल मंदिर की प्रबंध समिति ने प्रतिदिन दर्शन करने वालों की संख्या भी बढ़ाकर २८ हजार कर दी है। यानी महाकाल मंदिर में कोरोना काल में भीड़ के प्रवेश की इजाजत है। महाकाल मंदिर समिति का यह अच्छा निर्णय है, लेकिन इसके साथ ही भगवान महाकाल की विश्व प्रसिद्ध भस्मारती के दर्शन की अनुमति का निर्णय क्यों टाला गया।

अगर प्रशाासन को भय है कि आरती के दौरान भीड़ एक जगह जमा होने से कोरोना संक्रमण फैल सकता है तो आरती के चलित दर्शन की अनुमति तो दी ही जा सकती है। इससे भीड़ भी नहीं बढ़ेगी और अधिक संख्या में दर्शनार्थी बाबा महाकाल को निहार सकेंगे। इसके साथ ही महाकाल मंदिर का अन्न क्षेत्र भी शुरू करना चाहिए। जब हर गतिविधि को अनुमति है तो फिर भस्मारती दर्शन से क्या परेशाानी।

Next Post

अपराधियों के विरूद्ध मुहिम में मानवीय पहलुओं का भी रखा जाना चाहिये ध्यान

Tue Dec 29 , 2020
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा ‘शुद्ध के लिये युद्ध’ तथा प्रदेश भर के माफियाओं के विरुद्ध छेड़े गये अभियान को सत्ता बदल जाने के बाद भी माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इन दोनों मुहिमों को निरंतर रखना काबिले तारीफ है और राजनैतिक दलों के लिये एक बहुत […]

Breaking News