मुहूर्त की खरीदी में सोयाबीन 6111 रुपए बिकी

नागदा जंक्शन। कृषि उपज मंडी में दीपावली के बाद मुहूर्म की खरीदी में सागरमल केशरीमल ने सोयाबीन 6111 रुपए में किसान नानूराम किलोडिय़ा की बिकी। जबकि मुकेश परमारखेड़ी की सोयाबीन 5557 में मदन मोहन इन्टरप्राईजेस ने खरीदी, जबकि किसान राकेश परमारखेड़ी को 5858 रुपए में श्री सांवलिया ट्रेडर्स ने खरीदी।

इस अवसर पर अतिथि के रुप में विधायक डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, पूर्व विधायक लालसिंह राणावत ने शिरकत की। विधायक डॉ. चौहान ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए नवीन मंडी बनकर तैयार है जिसको अतिशीघ्र किसानों को समर्पित कर दी जाएगी। पूर्व विधायक राणावत ने कहा कि नवीन मंडी में बेहतर सुविधा किसानों को मिलेगी, जिसके के लिए हमको मिलकर प्रयास करना होंगे, कुछ कार्य शेष है उसके पूर्ण होते है नवीन मंडी में उपज की खरीदी शुरु कर जाएगी।

इस अवसर पर अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष राधेश्याम पोरवाल, राकेश पोरवाल, प्रशांत पोरवाल, राजेश गेलड़ा, मदन कोचर, किशोर सेठिया, मंडी सचिव मनोजकुमार खिंची, गोपालकृष्ण कालरा, रायसिंह गुर्जर, नागेंद्रसिंह राठौड़, निर्मला सोलंकी, अजय बागरानी, अशोक शर्मा, प्रितेश चपरिया, कमलेश बडग़ोत्या, राजेश पटेल, सचिन बौरासी सहित मंडी कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Post

शास्त्री नगर में रात को चाकू-तलवार चले, नाबालिग बच्ची सहित दोनों पक्षों से तीन लोग घायल

Thu Oct 23 , 2025
कार और बाइक घर के सामने से निकालने पर हुआ विवाद, प्राणघातक हमले का प्रकरण उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर में बुधवार रात पड़ोसियों के बीच वाहन निकालने की मामूली बात पर विवाद हो गया। जिसमें तलवार और चाकू चल गए। इस विवाद में एक नाबालिग बालिका […]

Breaking News