मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रहे कुंडलिया बांध प्रभावित ग्रामीण, नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

नलखेड़ा, अग्निपथ। कुंडलिया बांध डूब प्रभावित ग्राम भीलखेड़ी, खेड़ा एवं पटना के ग्रामीणों ने गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को दिए गए इस ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि उनके तीनों गांव वर्ष 2017-18 में कुंडलिया डैम डूब क्षेत्र में आ गए थे, जिसके बाद प्रशासन द्वारा उन्हें दूसरी जगह विस्थापित किया गया था।

ग्रामीणों का आरोप है कि विस्थापन के 7 साल बीत जाने के बाद भी गांव में सड़क की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते उन्हें आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही तीनों गांवों में एक भी सरकारी विद्यालय नहीं है, जिससे गांव के ननिहालों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए अन्य गांवों में जाना पड़ता है।

ज्ञापन में यह भी बताया गया कि गांव में श्मशान घाट नहीं होने के कारण अंतिम संस्कार करने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की है। ज्ञापन देते समय बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Next Post

महाकाल मंदिर में 'वीआईपी' भेदभाव पर भड़के विधायक: बोले- मुझे बाहर रोका और वो जल द्वार से अंदर कैसे?

Tue Jan 13 , 2026
व्यापारी सम्मान समारोह में भाजपाई दिग्गजों के बीच छिड़ा ‘वाकयुद्ध’ उज्जैन, अग्निपथ। श्री गंगा होटल में आयोजित व्यापारी सम्मान समारोह उस समय सियासी अखाड़े में तब्दील हो गया, जब भाजपा विधायक और नगर अध्यक्ष मंच पर ही आपस में भिड़ गए। समारोह में मौजूद व्यापारियों और अतिथियों के बीच उस […]

Breaking News