मौसम में अचानक आया बदलाव.. शाम को तेज हवा चली, पारा 43 डिग्री पहुंचा

शहरभर की बिजली हुई गुल, रात का पारा भी 5 डिग्री बढ़ा

उज्जैन, अग्निपथ। प्री मानसून एक्टिविटी शुरू होने का असर मंगलवार की शाम को देखा गया। दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री पर पहुंचने के बावजूद शाम को चली तेज हवाओं ने गर्मी का असर थोड़ा कम कर दिया। तेज हवाओं के कारण बिजली विभाग की व्यवस्था ध्वस्त हो गई। पूरे शहर की बिजली इस दौरान गुल कर दी गई।

सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। लेकिन मंगलवार को तेज धूप निकलने और लू चलने के कारण पारा एक डिग्री ज्यादा होकर 43 डिग्री पर पहुंच गया था। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान बढक़र 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मंगलवार दोपहर को शहर की सडक़ों पर तेज गर्मी का असर दिखा।

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ग्रहों के बदलाव के कारण उष्णता बढने घटने का दौर 14 मई तक रहेगा। अप्रैल महीने के शुरुआत से ही पारे का उतार-चढ़ाव बना हुआ है। शासकीय जीवाजी वेधशाला में दर्ज रिकार्ड के अनुसार सोमवार 28 अप्रैल को अधिकतम तापमान 42 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री से उछलकर 27 पर पहुंच गया है। दोपहर के समय गर्म हवा के थपेड़े और तेज धूप के कारण लोग बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं।

वेधशाला के अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त का कहना है कि आर्द्रता बढऩे के कारण उमस बनी हुई है। न्यूनतम तापमान भी बढ़ गया है। खुला आसमान और तीखी धूप होने से तेज गर्मी का असर बना हुआ है। यह दौर अभी चलता रहेगा।

तेज हवा से पूरे शहर की बिजली गुल

वेधशाला अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त का कहना है कि मार्च से जून माह तक प्री मानसून एक्टिविटी चलती है। एक दो दिन तक इस तरह का मौसम रहेगा। अरब सागर से आ रही नमी और प्रतिचक्रवात बनने के कारण प्री मानसून एक्टिविटी शुरु हो गई है। हालांकि पश्चिमी से आ रही गर्म हवाओं और तेज धूप के कारण तापमान में उछाल दर्ज किया जा रहा है।

शाम को चली तेज हवाओं के कारण पूरे शहर की बिजली, विभाग द्वारा गुल कर दी गई थी। करीब एक घंटे तक लोगों को बिजली आने का इंतजार करना पड़ा।

सूर्य के मेष राशि में परिभ्रमण से बढ़ा तापमान

ज्योतिषाचार्य पं. अमर डब्बावाला का कहना है कि ज्योतिष शास्त्र में नवग्रह के राजा सूर्य मीन राशि को छोडक़र मेष राशि में प्रवेश कर गए है। मेष राशि में सूर्य के अंश उच्च के माने जाते हैं। मेष राशि का स्वामी मंगल है, जिसकी तासीर गर्म प्रकृति की है। वहीं मंगल का वर्तमान में कर्क राशि में परिभ्रमण चल रहा है।

सूर्य के मेष राशि में परिभ्रमण के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है। इसके कारण उष्णता, तपिश और तापमान बढ़ रहा है। कुछ स्थानों पर पुराने रिकॉर्ड टूटेंगे। वहीं कुछ स्थानों पर सामुद्रिक सिस्टम बनने से वर्षा की स्थिति भी दिखाई देगी। सूर्य का मेष राशि में परिभ्रमण 14 मई की रात्रि तक रहेगा। इसके बाद 15 मई को सुबह 7 बजे से सूर्य का परिभ्रमण वृषभ राशि में होगा। जिसके कारण उमस और हवा, आंधी चलने की स्थिति बनेगी।

Next Post

संस्कृति रक्षक ने पहलगाम हमले के विरोध में पाकिस्तानी झंडे को चप्पल मारकर पैरों से रौंदा

Tue Apr 29 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। पहलगाम में विगत 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 28 लोग मारे गए थे और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। जिसके बाद से पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी मे मंगलवार को संस्कृति रक्षक मंच द्वारा विरोध स्वरूप […]

Breaking News