राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता में अनियमितता के विरोध में दिया ज्ञापन

खाचरौद, अग्निपथ। राष्ट्रीय मलखम्ब प्रतियोगिता 2021 में हुई कथित अनियमितता को लेकर नगर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। इसमें खिलाड़ी राजगुरु नंदेड़ा को प्रतियोगिता में शामिल होने की अनुमति देने की मांग की गई।

नायब तहसीलदार अर्पित मेहता को खाकचौक व्यायामशाल, हिंदू जागरण मंच, अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया। इसमें बताया गया कि राजगुरु पिता धर्मेंद्र नंदेडा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उज्जैन जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर बालक वर्ग में अंक तालिका के आधार शीर्ष 6 खिलाडिय़ों में स्थान बनाया था। राष्ट्रीय मलखम्ब प्रतियोगिता के लिए अग्रेषित चयनित सूची में उसका नाम शामिल था। इस बीच 28 से 30 सितंबर तक उज्जैन में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय मलखम्ब प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश मलखम्ब एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित सूची में से राजगुरु का नाम हटा दिया गया है।

आरोप है कि इसके स्थान पर उस खिलाड़ी का नाम दिया गया जो अपने प्रदर्शन को पूर्ण नहीं कर पाया था और शीर्ष 6 खिलाडिय़ों में अपना स्थान नहीं बना पाया था। ज्ञापन में आगे बताया गया कि राजगुरु लगातार कई वर्षों से मध्यप्रदेश मलखम्ब दल का सदस्य रहा है। इनके साथ इस वर्ष मध्यप्रदेश मलखम्ब एसोसिएशन जैसा व्यवहार कर रहा है वह खेल नियमों के विरुद्ध है। ज्ञापन देने में खाकचौक व्ययामशाला, बजरंग व्यायामशाला, अखाड़ा परिषद, हिन्दू जागरण मंच के योगेश बैरागी, कैलाश मण्डावलिया, कन्हैयालाल मामोडिया, दीपक वैद्य, मोहम्मद अली बोहरा, बालमुकुंद नांदेडा, शिवम व्यास, शिवम राठौड़, दुश्यन्त जायसवाल, धर्मेंद्र नंदेडा, मुकेश मण्डावलिया, मुकेश सगितला, आदि उपस्थित थे।

Next Post

राजेन्द्र माथुर की जन्मभूमि बदनावर में जल्द स्थापित होगी उनकी प्रतिमा : मंत्री दत्तीगांव

Sun Sep 26 , 2021
बदनावर, अग्निपथ। राजेन्द्र माथुर पत्रकारिता के वह गौरव थे जिनसे प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी सलाह लिया करते थे। ऐसे पत्रकार की जन्मभूमि बदनावर में उनकी प्रतिमा लगना चाहिए। तहसील पत्रकार संघ बदनावर इस मांग पर आश्वस्त रहे जल्द ही प्रषासनिक अधिकारी स्थान चिन्हित कर सभी शासकीय आवष्यकताओं की पूर्ति कर […]

Breaking News