शिवलिंग पर पैर रखकर पूजन करा रहे कथित गुरू के खिलाफ आक्रोश

उज्जैन से पुजारी-संतों का विरोध शुरू, कहा-ऐसे पापी की तलाश कर कड़ी सजा दी जाये

उज्जैन, अग्निपथ। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के खिलाफ शहर में पुजारी और संतों ने विरोध शुरू कर दिया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कहां का है और वो व्यक्ति कौन है जो शिवलिंग पर पैर रखकर खुद की पूजन करवा रहा है।

सोशल मीडिया पर शिवलिंग पर पैर रखकर खुद का पूजन करवाने का वायरल वीडियो देखकर महाकाल मंदिर के पुजारी और शिव भक्त भडक़ गए है। वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर भी कई तरह के कमेंट्स कर रहे है। दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में एक संत का चोला ओढ़े व्यक्ति ने शिवलिंग पर अपने पैर रखे हुए है। इस दौरान कुछ भक्त उनके पैर की पूजा कर रहे है। शिवलिंग पर रखे पैर को देखकर अब शिव भक्तों ने नाराजगी जताई है। वहीं महाकाल मंदिर के पुजारी ने इसे अधर्म बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर वायरल हुए वीडियो में भगवा रंग के कपड़े पहने हुए व्यक्ति भगवान शिव पर पैर रखे हुए नजर आ रहे है , इस दौरान कुछ महिलाएं और पुरुष संत के पैर का पूजन कर रहे है। वहां पूजन करने वालों की भीड़ लगी है। भक्त भगवान शिव के लिंग का पूजन करते समय संत के पैरों का पूजन भी कर रहे है। वीडियो कब अपलोड किया और किसने किया ये पता नहीं चल सका। लेकिन वायरल वीडियो से महाकाल की नगरी उज्जैन के लोग क्रोधित नजर आ रहे है।

कड़ी सजा मिलना चाहिए ऐसे लोगों को

वायरल वीडियो को देखकर महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा भडक़ गए और उन्होंने संत और उन भक्तों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की कोई मान्यता नहीं है ये सिर्फ घमंड है, सनातन धर्म का अपमान किया है उस संत ने, भगवान शिव के मस्तिष्क पर पैर रखकर अपना पूजन कराना ये राक्षस प्रवृति है। ऐसे लोग सनातन धर्म को बदनाम कर रहे है। मैं निंदा करता हु, ऐसे लोगो को माफ़ नहीं करना चाहिए , जो लोग पूजन कर रहे वो भी पाप के भागीदार है, ढोंगी साधू संत है। पीएम से मांग कर रहे है की साधू संत के लिए कानून बनाना चाहिये ,वीडियो को पुलिस को देकर शिकायत दर्ज करवाएंगे

वीडियों के दक्षिण भारत के होने की आशंका

वायरल वीडियो कहाँ का है ये अब तक पता नहीं चल सका ,लेकिन जानकार बताते है की वीडियो दक्षिण क्षेत्र का है। श्रद्धालुओं ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास। एक भक्त ने कहा -ब्राह्मण गुरुदेव के नाम से यह कौन सा पूजन हो रहा है, किसी ने लिखा ये दुष्ट, पापी, ढोंगी बाबा बनकर शिवलिंग पर पैर रखकर की तरह की पूजा करवा रहा है,वही एक अन्य यूजर ने लिखा ये किस शहर या राज्य की तस्वीर है। किसी को पता हो तो उसे पापियों को पकड़ के अंदर करो, धर्म के नाम से भगवान के नाम से कौन सा खेल खेला जा रहा है।

Next Post

पीथमपुर से 40 मिनट में पहुंच सकेंगे उज्जैन

Thu Sep 26 , 2024
पीथमपुर-उज्जैन फोरलेन के लिए सर्वे शुरू धार, (आशीष यादव) अग्निपथ। सरकार विकास के आयाम के साथ जनता को यातायात की सुविधा सुगम बनाने के लिए एक और नए प्रोजेक्ट के साथ ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए जिले के औद्योगिक क्षेत्रों को सीधे मुख्य मार्ग और दूरदराज के ग्रामीण इलाकों […]

Breaking News