होटल कर्मचारी को चाकू मारने वाले बदमाश पकड़ाए

चाकू

उज्जैन, अग्निपथ। कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह देवासगेट की होटल में काम करने वाले युवक को चाकू मारकर घायल करने के बाद 3 हजार रुपए लूटने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने बताया मंदसौर के समीप सुरासा में रहने वाला अनिल पिता शिवनारायण भट्ट देवासगेट गेट की होटल में काम करता है।गुरुवार सुबह वह अपनी मां को रुपए भेजने के लिए एमपी ऑनलाइन पर जा रहा था। इसी दौरान जब वह चामुंडा माता चौराहे से आगे प्रेमछाया परिसर की तरफ पहुंचा तो बदमाशों ने उसे रोका और मारपीट शुरू कर दी। एक बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया था। हमले के बाद आरोपी उसके पास रखे हुए 3 हजार रुपए छीनकर ले गए थे। पुलिस ने बताया दो लोगों को राउंड अप किया है।

देवासगेट-महाकाल पुलिस ने चाकू के साथ तीन बदमाश पकड़े

उज्जैन, अग्निपथ। थाना देवासगेट व महाकाल की संयुक्त चेकिंग टीम द्वारा गुरुवार रात चैकिंग तीन व्यक्ति पैदल आते दिखे संदिग्ध होने पर रोका ता तीनो भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें रोका और पूछताछ की तलाशी ली तो दो आरोयिोंं के पास में से तड़तड़ी वाले खटकेदार चाकू मिलेा।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई चाकूबाज़ी की घटना करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों को थाना कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। एसपी ने चैकिंग टीम के सदस्यों को 10000- 10000  रुपए नगद राशि से पुरुस्कृत किया गया है।

आटो से मिला चाकू

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा पुलिस ने गुरुवार रात चैकिंग के दौरान लोटी तिराहे पर एक ऑटो रिक्शा क्रमांक एमपी 13- क्र -754 को चेक किया तो सीट के नीचे धारदार चाकू मिला। ऑटो चालक हरीश पिता दयाराम उम्र 28 सूर्यवंशी निवासी जबरन कॉलोनी उज्जैन को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध अपराध 25 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया

Next Post

एलईडी स्ट्रीट लाइट जांच उपसमिति की अध्यक्ष ने अभी तक नहीं बुलाई मेम्बर्स की बैठक

Fri Aug 30 , 2024
स्मार्ट सिटी द्वारा लगाई गईं एलईडी स्ट्रीट लाइट की जांच का काम सौंपा था, अगली मेयर इन काउंसिल की बैठक में करना है रिपोर्ट पेश उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ईईएसएल के माध्यम से एलईडी स्ट्रीट लाइट्स क्रय की गई थीं। इनका उपलब्ध कराये जाने और संधारण की […]
नगर निगम

Breaking News