सिंधिया के फेसबुक अकाउंट पर मोदी के खिलाफ भाषण, कांग्रेस के जमाने के वीडियो अपलोड

मंत्री बनते ही सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हैक

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मोदी कैबिनेट में शामिल होने के साथ ही उनका फेसबुक अकाउंट हैक होने की खबर तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि किसी ने रात 12:23 बजे उनकी फेसबुक वॉल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आक्रामक भाषण वाले पुराने वीडियो अपलोड कर दिए। इनमें वे मोदी सरकार की कमियां गिनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो उस वक्त के हैं, जब सिंधिया कांग्रेस में हुआ करते थे।

यह खबर जैसे ही फैली, तो साइबर टीम एक्टिव हुई। दावा किया जा रहा है कि कुछ ही मिनट में हैकिंग को रोक लिया गया। इसके साथ साथ ही अपलोड पुराने वीडियो हटा दिए गए। जिस डेटा से छेड़छाड़ की गई है, वह भी रिकवर हो गया है। सबसे पहले भोपाल में सिंधिया समर्थक कृष्णा घाटगे ने इसकी पुष्टि की है। गुरुवार दोपहर पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल की शिकायत पर ग्वालियर के क्राइम ब्रांच थाने में अज्ञात हैकर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

मार्च 2020 में कांग्रेस छोडक़र भाजपा में आए सिंधिया को बुधवार को मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया। उनको कैबिनेट मंत्री बनाते हुए सिविल एविएशन की जिम्मेदारी दी गई है। वे राज्यसभा से सांसद हैं।

अकाउंट हैक होने की खबर से हडक़ंप

सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हैक होने की खबर से हडक़ंप मच गया। अकाउंट पर साइबर टीम पल-पल की नजर रखती है। ऐसे में जैसे ही हैकिंग का पता लगा, तत्काल एक्सपर्ट ने मोर्चा संभाल लिया। कुछ ही मिनट में हैकिंग को रोक दिया गया। इसके बाद अपलोड किए गए फोटो, वीडियो हटा दिए गए।

ग्वालियर क्राइम ब्रांच करेगी जांच

ग्वालियर में इस मामले में दिल्ली से केन्द्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने के बाद उनके समर्थक व पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल क्राइम ब्रांच थाना पहुंचे और हैकिंग के संबंध में शिकायत की। क्राइम ब्रांच ने मामले में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी।

Next Post

दूतावास के ऊपर उड़ा रहा था हथियारबंद ड्रोन, मार गिराया

Thu Jul 8 , 2021
डॉयचे वेले,दिल्ली। भारत के जम्मू-कश्मीर में एयर फोर्स स्टेशन में ड्रोन द्वारा विस्फोट के बीच इराक में अमेरिकी दूतावास के ऊपर उड़ रहे एक ड्रोन को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी सेना ने सोमवार रात बगदाद में अपने दूतावास के ऊपर एक सशस्त्र ड्रोन […]

Breaking News