सिलिंग की जमीन केस में चालान की मंजूरी, पटवारी व कब्जेदार की मुसीबत बढ़ी

आईएएस थेटे व तहसीलदार का मामला लंबित

उज्जैन,अग्निपथ। सिलिंग की जमीन मुक्त करने के बहुचर्चित एक मामले में शासन ने अभियोजन की स्वीकृति दे दी। इस मंजूरी से कब्जेदार व तत्कालीन पटवारी की मुसीबत बढ़ गई है। हालांकि पूर्व तहसीलदार व एडिशनल कमिश्नर रमेश थेटे के मामले में कोई फैसला नहीं हुआ है।

सिलिंग की जमीन मुक्त करने पर वर्ष 2013 मेें लोकायुक्त ने करीब दो दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज किए थे। केस में आईएएस थेटे, तत्कालीन तहसीलदार आदित्य शर्मा, पटवारी मनोज तिवारी के साथ अन्य अधिकारियों को भी आरोपी बनाया है। मामले में शासकीय कर्मचारी के आरोपी होने से लोकायुक्त ने अभियोजन स्वीकृति के लिए प्रकरण शासन के पास भेजा था।

डीएसपी वेदांत शर्मा ने बताया कि सोमवार को शासन ने कब्जेदार रमेश पिता राधाकिशन मामले में मंजूरी दे दी। नतीजतन दोनों के खिलाफ जल्द ही चालान पेश करेंगे। मामले में आईएएस थेटे व तहसीलदार शर्मा भी आरोपी है, लेकिन दोनों की अभियोजन स्वीकृति का मामला शासन के पास लंबित है। याद रहे रमेश ने भी सिलिंग की जमीन पर कब्जा कर लिया था।

क्या है सिलिंग मुक्त जमीन का मामला

शासन ने वर्षों पूर्व जिन जमीनों को अधिगृहित कर भूमि मालिकों को मुआवजा दिया था। उन जमीनों के सिलिंग से मुक्ति की अपीले पर तत्कालीन एडिशनल कमिश्नर थेटे ने तहसीलदार व पटवारियों से पुन: नपती व सीमांकन करवाकर मुक्त कर नामांतरण तक कर दिए थे। भारी लेन-देन के आरोप लगने पर मामला सुर्खियों में आने पर केस कोर्ट तक पहुंचे और जमीने पुन: शासकीय हो पाई थी। मामले में शिकायत होने पर लोकायुक्त ने केस दर्ज किए थे।

Next Post

बाइक से पहुंचे थे आठ, तीन ने तोड़ी थी खिडक़ी; गिरफ्त में आये 2 पारदी एक दिन की रिमांड पर

Tue Jul 13 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। टंकारिया गांव में किसान परिवार के घर हुई चोरी का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। 2 पारदियों को गिरफ्तार करने के बाद सामने आया है कि वारदात को 8 पारदियों ने मिलकर अंजाम दिया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्रसिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम […]