जासूसी विवाद पर संसद में विपक्ष का हंगामा, शशि थरूर बोले- गंभीर मुद्दा, सरकार जवाब दे

1
Loksabha 20072021

नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। मानसूत्र सत्र के दूसरे दिन भी पेगागस जासूसी के मुद्दे पर जमकर हंगामा होने के आसार नजर आ रहे हैं। एक ओर जहां सरकार मानसून सत्र के दौरान कई विधेयकों को पारित कराना चाहती हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी कोरोना से निपटने में कुप्रबंधन, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। मंगलवार यानी आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कोरोना पर सदन में राजनीतिक दलों के नेताओं को संबोधित करेंगे और सरकार की ओर से किए गए कोरोना प्रबंधन पर प्रजेंटेशन भी देंगे।

पेगासस जासूसी विवाद: शशि थरूर ने जताई चिंता

पेगासस जासूसी विवाद पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने चिंता जताते हुए सरकार से जवाब मांगा। थरूर ने कहा, इस बात की पुष्टि हुई है कि भारत में भी मोबाइल पेगासस के जरिये टैप किए गए। उन्होंने कहा कि कंपनी यह उत्पाद सत्यापित सरकारों को ही बेचती है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि कौन सी सरकार? अगर भारत सरकार कहती है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया। किसी और सरकार ने किया, तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा बेहद गंभीर मुद्दा है। सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।

राज्सभा में दोपहर 1 बजे कोरोना पर होगी चर्चा

राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने बताया कि कोविड पर चर्चा को लेकर सभी नेता अध्यक्ष वेंकैया नायडू से मिले। राज्यसभा के सभापति ने अपनी सहमति दे दी है। राज्यसभा में दोपहर 1 बजे कोरोना पर चर्चा होगी। उच्च सदन को दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

पेगासस मुद्दे से सरकार को कोई संबंध नहीं : जोशी

पेगासस जासूसी विवाद पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि इसमें सरकार की कोई भागीदारी नहीं है, लेकिन अगर विपक्ष उचित प्रक्रिया के माध्यम से मुद्दा उठाना चाहता है तो उन्हें मुद्दा उठाने दो। आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पर पहले ही बयान दिया है। जोशी ने कहा, ‘पीएम मोदी ने विपक्ष की धारणा पर चिंता व्यक्त की, लोगों का मुद्दा उठाने की बजाए कांग्रेस सोच रही है कि सत्ता और पीएम उनका अधिकार है। हम दो साल से महामारी झेल रहे हैं लेकिन कांग्रेस बहुत गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रही है।

हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

मानसून सत्र के दूसरे दिन 11 बजे संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है। पेगासस जासूसी विवाद को लेकर राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। कार्यवाही शुरू होने के मात्र चार मिनट बाद ही लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए  स्थगित कर दी गई है। वहीं राज्यसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

पहले डिस्कसन उसके बाद प्रेजेंटेशन: खड़गे

कांग्रेस पार्टी की ओर से मोदी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसीलिए  आज शाम को स्वास्थ्य सचिव की ओर दी जाने वाली प्रजेंटेशन को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘पहले डिस्कसन उसके बाद प्रेजेंटेशन। अगर वे डिस्कसन नहीं चाहते और सभी सांसदों को प्रेजेंटेशन देना है तो सेंट्रल हाल में दें। अगर कोविड की वजह से आप एक ही जगह नहीं बैठा सकते तो दो दिन कर सकते हैं या सुबह शाम एक दिन में भी कर सकते हैं।’

यह भी पढ़ेंः पेगासस पर बवाल के बीच पाकिस्तान ने छेड़ा नया शिगूफा, कहा- भारत ने हैक किया इमरान खान का फोन

Next Post

पेगासस पर बवाल के बीच पाकिस्तान ने छेड़ा नया शिगूफा, कहा- भारत ने हैक किया इमरान खान का फोन

Tue Jul 20 , 2021
नई दिल्ली। इजरायल की साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ के स्पाईवेयर पेगासस को लेकर भारत में बवाल मचा हुआ है। भारत में इसके जरिए कई पत्रकारों और चर्चित हस्तियों के फोन की जासूसी करने का दावा किया जा रहा है। अब इस बवाल में पाकिस्तान ने भी एंट्री कर ली है […]