राज्यों, निजी अस्पतालों के पास कोविड टीकों की 2.75 करोड़ से अधिक खुराक

एजेंसी,नई दिल्ली।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 रोधी टीकों की 2.75 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं।  उसने कहा कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को सभी स्रोतों से टीकों की 43.87 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई गई हैं तथा 71,40,000 और खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें से बर्बाद हो चुकी टीके की खुराक समेत कुल 41,12,30,353 खुराकों की खपत हो चुकी है। कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ है।
गौरतलब है कि इधर, कोरोना केसों में लगातार उतार और चढ़ाव का दौर जारी है। शुक्रवार को आए बीते एक दिन के आंकड़े के मुताबिक 35,342 नए केस दर्ज किए गए हैं। इससे पहले गुरुवार को आंकड़ा 40 हजार के पार हो गया था। इस लिहाज से देखें तो यह बड़ी राहत कह सकते हैं। हालांकि लगातार कोरोना के नए केसों का आंकड़ा 35 से 40 हजार के बीच ही बना हुआ है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना के नए केसों की रफ्तार धीरे-धीरे कम होनी चाहिए थी। लेकिन यह 35 हजार के आसपास स्थिर है और कई बार अचानक 40 हजार के पार पहुंच जाते हैं। यह चिंता का विषय है क्योंकि नए केसों में कमी न आना विस्फोट की वजह बन सकता है और तीसरी लहर के लिहाज से खतरनाक है।

Next Post

महाराष्ट्र में मौत की बारिश, महाड में भूस्खलन से 30 की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

Fri Jul 23 , 2021
मुंबई। महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद रायगढ़ जिले के महाड गांव में लैंडस्लाइड होने की वजह से 30 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि चट्टान खिसकने की इस घटना में मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है, क्योंकि अब भी कई लोगों के फंसे […]

Breaking News