पेंट की जेब में रखे रेडमी कंपनी के फोन में अचानक सरसराहट हुई और फट गया

युवक के हाथ-पैर 25 प्रतिशत झुलसे, 8 महीने पहले खरीदा था

उज्जैन। नागदा में एक युवक के पेंट की जेब में रखा रेडमी कंपनी का मोबाइल ब्लास्ट हो गया। हादसे में युवक के हाथ और पैर बुरी तरह झुलस गए। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक ने बताया कि 8 महीने पहले ही उसके यह मोबाइल खरीदा था।

दयानंद कॉलोनी निवासी दिनेश राठौर पिता अम्बाराम शनिवार सुबह अपने घर से कैंटीन खोलने के लिए जा रहा था। तभी मोबाइल में से कुछ आवाज आई और गर्म होने लगा। दिनेश कुछ समझ पाता और मोबाइल को अपने जेब से निकालकर बाहर करता उससे पहले ही मोबाइल में विस्फोट हो गया और आग लग गई। जिसके कारण दिनेश के पैर और हाथ झुलस गए।

सीएसपी कार्यालय में पदस्थ नगर सैनिक शोभाराम गवरी ने युवक को श्रीजी अस्पताल में भर्ती कराया है। दिनेश का कहना है कि मोबाइल में सिम नहीं लगी थी और ना ही मोबाइल को रात भर चार्ज किया था। इसके बावजूद मोबाइल में विस्फोट की घटना हो गई। दिनेश का इलाज कर रहे डॉ. अनिल दुबे ने बताया कि युवक लगभग 25 प्रतिशत तक जल चुका है। युवक के परिजन अनिल परमार ने बताया कि दिनेश श्रीजी अस्पताल में कैंटीन संचालित करता है। हादसे के बाद युवक सदमे में है।

Next Post

बस को पीछे से बस ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 18 से अधिक घायल

Sat Jul 24 , 2021
देवास। जिले के टोंक खुर्द थाना के अंतर्गत एबी रोड पर ग्राम चिड़ावद के पास शुक्रवार रात करीब 11 बजे दो बस में टक्कर होने से दो युवकों की मौत हो गई। वहीं 18 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हादसा तब हुआ जब मुडऩे के लिए एक बस […]
bus accident Dewas

Breaking News