रविवार को उज्जैन में बरसा साढ़े 3 इंच पानी, गंभीर डैम में 266 एमसीएफटी जलस्तर

अभी 2 दिन ऐसी ही बारिश, शिप्रा नदी के छोटे पुल तक पहुंचा पानी, छोटे मंदिर जलमग्न

उज्जैन। शनिवार की रात से शुरू हुई बारिश ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। लगातार शनिवार की रात से बरस रहे बादल थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। सावन के पहले दिन की शुरूआत रिमझिम बारिश के साथ हुई। बारिश के बाद गंभीर डेम में पानी की आवक शुरू हुई है और शिप्रा नदी भी छोटे पुल से नीचे बह रही है। लोग सेल्फी लेने के लिए खतरा उठाकर शिप्रा तटों पर पहुंच रहे हैं। बचाव के लिए यहां पर न तो पुलिस है और न ही नगरनिगम के कर्मचारी।

उधर, रात 10ः 15 बजे तक गंभीर डैम में जलस्तर 266 एमसीएफटी हो गया था। जो बांध की क्षमता का 10 प्रतिशत से ज्यादा है। कैचमेंट एरिया में बारिश होने से पानी लगातार बढ़ रहा है।

जुलाई माह का अंतिम सप्ताह शुरू हो गया लेकिन अब तक जिले में तेज बारिश दर्ज नहीं हुई। शहर में जलसंकट की स्थिति उत्पन्न होने के बाद दो दिन छोडक़र जलप्रदाय किया जा रहा है। गंभीर डेम और शिप्रा नदी का लेवल भी दिन ब दिन कम हो रहा था, किसानों की फसलें भी खराब हो रही थीं। उमस और तेज गर्मी से लोग बेहाल थे सभी को तेज बारिश का इंतजार था। शहर में बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। जो रविवार दोपहर कुछ देर के लिए बंद हुआ और फिर से सावन के सेरे गिरने लगे। शाम को भी अमृत की बूंदें गिरती रहीं और लोगों को सुकून देती रहीं।

अब तक 14 इंच बरसा पानी

शनिवार की रात से शुरू हुई बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है। समाचार लिखे जाने तक बारिश हो रही थी। रविवार को जीवाजी राव वेधशाला ने सुबह 50.4 मिमी और शाम को 38 मिमी बारिश दर्ज की। इस तरह से इस दिन कुल 88.4 मिमी बारिश हो चुकी। इंच के हिसाब से 3.5 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। अभी तक शहर में 350 मिमी अर्थात 14 इंच बारिश हो चुकी है। प्रतिवर्ष बारिश का आंकड़ा 36 इंच पर पूर्ण होता है।

पुल और घाट पर सेल्फी

शिप्रा के तट पर स्थित सभी छोटे मंदिर जलमग्न हो गए हैं। आसपास से आ रहा पानी भी शिप्रा का जल स्तर बढ़ाने में सहायक हो रहा है। ऐसे में शिप्रा का जल छोटे पुल के उपर से बहने को बेताब दिख रहा है। फिलहाल छोटे पुल से नीचे पानी बह रहा है। लोग शिप्रा का जल स्तर देखने के लिए घाटों और पुल पर एकत्रित हो रहे हैं। यहां पर लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर सेल्फी लेने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। महिलाएं, बच्चे और पुरुष यहां पर पिकनिक स्पॉट समझकर देखने आ रहे हैं। यहां पर न तो पुलिस और न ही नगरनिगम के कर्मचारी तैनात हैं। जोकि स्थिति बिगड़ती देखकर काबू कर सकें।

दिन का पारा 3.5 डिग्री गिरा

बारिश नहीं होने की वजह से दिन का अधिकतम तापमान लगातार दो डिग्री की प्रतिदिन बढ़त लेकर बढ़ता ही जा रहा था। बारिश होने के बाद रविवार को दिन के अधिकतम तापमान में 3.5 डिग्री की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। वेधशाला से मिली जानकारी के अनुसार दिन का पारा विगत दिवस की अपेक्षा गिरकर 29 से 25.5 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं रात के न्यूनतम तापमान में मामूली उछाल दर्ज किया गया है। तापमान 23.8 डिग्री से बढक़र 24 पर पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें तो मानसून सक्रिय है और आज कभी धीमी तो कभी तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

Next Post

रामघाट पर लीकेज, शहर में जलप्रदाय पर संकट

Sun Jul 25 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के अधिकारियों की आपसी तालमेल की कमी के कारण मंगलवार को शहर के एक बड़े हिस्से में जलसंकट आ गया है। रामघाट के पास रूद्रसागर की सीवरेज लाइन और पीएचई की पाइप लाइन में एक साथ लीकेज आने के कारण छत्रीचौक और मिर्चीनाला इलाके की पानी […]