रामघाट पर लीकेज, शहर में जलप्रदाय पर संकट

उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के अधिकारियों की आपसी तालमेल की कमी के कारण मंगलवार को शहर के एक बड़े हिस्से में जलसंकट आ गया है। रामघाट के पास रूद्रसागर की सीवरेज लाइन और पीएचई की पाइप लाइन में एक साथ लीकेज आने के कारण छत्रीचौक और मिर्चीनाला इलाके की पानी की टंकिया भरने में दिक्कत आ रही है। सोमवार शाम तक यदि लीकेज ठीक नहीं हुआ तो इन टंकियों के क्षेत्र में पानी सप्लाय नहीं हो सकेगा। मुसीबत यह है कि जहां लीकेज है वहां शिप्रा नदी का पानी भरा हुआ है।

रामघाट पर छोटे पुल के पास से रूद्रसागर की सीवरेज लाइन और पीएचई की सप्लाय लाइन दोनों डली हुई है। इन दोनों ही लाइनों का मेंटेनेंस पीएचई ही करता है लेकिन इसके विभाग और जिम्मेदार अधिकारी अलग-अलग है। शनिवार को यहां पाइप लाइन लीकेज हुआ। काफी देर तक अधिकारी यह तय ही नहीं कर पाए कि लीकेज सीवरेज लाइन में है या पानी की सप्लाय लाईन में।

सुबह से शाम केवल एक दूसरे पर जिम्मेदारियां डालने में ही गुजार दी गई। शनिवार शाम से शिप्रा नदी का जलस्तर बढऩे लगा और पानी रपट को पार कर गया। जिस जगह लीकेज था वहां पानी और कीचड़ भर गया। जब लाइन सुधारने का वक्त था तब दोषारोपण होते रहे और जब लाइन सुधारने की बारी आई तो शिप्रा में पानी बढ़ गया।

सुबह नगर निगम के अपर आयुक्त मनोज पाठक ने इस जगह का निरीक्षण किया। पीएचई के अधिकारी अब शिप्रा का पानी उतरने का इंतजार कर रहे है, सोमवार शाम तक यदि पानी उतरा तो लीकेज ठीक हो सकेगा। मंगलवार को शहर में पानी की सप्लाय होना है।

रामघाट से गुजरने वाली जिस लाइन में लीकेज है, वह लाइन रामघाट से ढाबारोड, गोपाल मंदिर, तेलीवाड़ा, बुधवारिया होते हुए आगर रोड तक जाती है। पीएचई ने फिलहाल ऐसी व्यवस्था की है कि रामघाट का लीकेज ठीक नहीं होने के बावजूद भी अन्य टंकियो को भरने का काम गऊघाट पंप से चालू रहेगा, केवल मिर्चीनाला और छत्रीचौक की टंकी नहीं भरी जा सकेगी।

हटाने पड़े फ्लोटिंग पंप

गंभीर के हालात गंभीर होने पर शिप्रा नदी से शहर में पानी लेने के लिए गउघाट पर तीन फ्लोटिंग पंप लगाए गए थे। शिप्रा नदी में जलस्तर बढऩे के कारण तीनों ही पंप निकालने पड़े है। इस वजह से शिप्रा नदी से शहर में सप्लाय लायक पानी लेने में दिक्कत आने लगी है। फिलहाल गंभीर के पंप को ही पूरी क्षमता से चलाया जा रहा है।

Next Post

अनाज तिलहन संघ चुनाव : दो साल में चालीस लाख से ज्यादा खर्च कर दिए, हिसाब पर मचेगा घमासान

Sun Jul 25 , 2021
आज साधारण सभा में मंडी से से फरार व्यापारी को एनओसी देने और 11 लाख 38 हजार रुपए के हिसाब का मामला उठेगा उज्जैन। अनाज तिलहन संघ की साधारण सभा आज होगी। इसमें मौजूदा समिति द्वारा 40 से पचास लाख रुपए किए गए खर्च का मामला उठेगा। इसमें एक मामला […]