उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय ने सोमवार को 11 अलग-अलग परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए है। सभी परिणाम विवि की अधिकृत वेबसाईट पर अपलोड भी कर दिए गए है। विक्रम विवि से सोमवार शाम को एमएसडब्ल्यू पांचवा सेमेस्टर, एम.ए. ज्योग्राफी(रेग्युलर) पांचवा सेमेस्टर, एम.ए. ज्योग्राफी(प्रा.) पांचवा सेमेस्टर, एम.ए. हिंदी रेग्युलर व प्रायवेट पांचवा सेमेस्टर, एम.ए. हिस्ट्री प्रायवेट व रेग्युलर पांचवा सेमेस्टर, एम.कॉम. प्रायवेट व रेग्युलर पांचवा सेमेस्टर और बी.कॉम थर्ड ईयर सहित बी.एच.एस.सी. थर्ड ईयर के परिणाम घोषित किए गए है।
29 को जारी होंगे हायर सेकेंडरी के रिजल्ट
उज्जैन। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी व्यवसायिक और हायर सेकेंडरी(अंध, मूक-बधिर) परीक्षाओं के परिणाम 29 जुलाई की दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे। इन परीक्षाओं में सभी विद्यार्थियों को उत्तीर्ण घोषित करने का फैसला मध्यप्रदेश शासन पहले ही कर चुका है। अलग-अलग 7 डिजिटल प्लेटफार्म पर विद्यार्थी अपनी मार्किंग देख सकेंगे।