उज्जैन। उड़ान म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रफी नाईट का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवा देने वाले कोरोना योद्घाओं का सम्मान किया गया। आयोजक नम्रता जायसवाल के अनुसार मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विशेष अतिथि के रूप में यूएस छाबड़ा, खोजेमा रंगवाला, कन्हैयालाल घाटिया, तेजनकर हॉस्पिटल प्रबंधक शीतल तेजनकर मौजूद रहे।
इस दौरान देवास के सुप्रसिध्द गायक मनीष भाटी द्वारा दिल का सुना साज गीत डॉ. मोहन यादव को समर्पित किया। कार्यक्रम में गायक डॉ. पिंकेश डफरिया, कीर्ति कुमार, राजेश उमरेडकर, अनील भावसार, साक्षी द्विवेदी, सिया ठाकुर, आकाश राठौर, प्रतीक पांडे, गोपाल शिंदे, दीपक सोनी, डॉ. पीसी गुजराती, तनवी श्रुति भावसार, सपना, प्रीति दीक्षित, मुकेश गौड़ द्वारा प्रस्तुति दी गई।
कोरोना योध्दाओं को सम्मान के साथ उपहार भी प्रदान किये गये। संचालन अरविंद जायसवाल एवं डॉ. अनामिका सोनी ने किया एवं आभार हरपालसिंह चावला ने माना।