थांदला। नगर पंचायत परिषद ने नगर के प्रमुख चौराहों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों को चालू करने की कवायद शुरू कर दी। परिषद ने पूरे नगर में 47 सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य झाबुआ की फर्म सीसीटीवी पाईंट को 9 लाख 50 हजार में दिया था। जिसने करीब डेढ माह पूर्व ही कार्य शुरूकर दिया था। जिसे अब पूर्ण किया जा रहा है। फर्म का कहना था हमारे द्वारा 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर दिया गया था। बीच में लाकडाउन लग गया और नगर में लगाई गई हमारी 300 मीटर केबल भी चोरी हो गई थी। इस वजह से विलंब हो गया था। गौरतलब है कि पिछले दिनों नगर के मध्य आजाद मार्ग में एक ग्रामीण युवक के साथ ठगी की वारदात होने पर कैमरे बंद होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। उसके बाद नगर परिषद जागी और तत्काल कैमरे चालू करने के लिये फर्म को कार्य प्रांरभ करने के निर्देश दिये गये। कैमरे चालू हो जाने पर नगर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हो सकती है। जिससे अपराधी की पहचान करने व धरपकड़ करने में पुलिस को मदद मिल सकती है।