शिवधाम कालोनी में बदमाशों ने तोड़ा मकान का ताला; हजारों के आभूषण, नगदी और एलईडी चोरी

Tala toda

उज्जैन, अग्निपथ। साड़ी की दुकान संचालित करने वाली महिला के मकान का चोरों ने रविवार-सोमवार रात ताला तोडक़र चोरी को अंजाम दे दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि शिवधाम कालोनी हामूखेड़ी में रहने वाली मंजू पति विजयसिंह चौहान रविवार दोपहर को अपने मायके गई थी। उनके पति शहर से बाहर गये हुए है। घर पर ताला लगा हुआ था। सोमवार सुबह उनके पड़ोसी ने मकान का ताला टूटा देखा तो मंजू चौहान को सूचना दी। वह घर लौटी और पुलिस को चोरी की जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बदमाशों ने ताला तोडक़र सोने-चांदी के आभूषण, 35 हजार नगद और एलईडी टीवी चोरी की है। मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की गई है।

गोदाम से बर्तन चोरी

नीलगंगा थाना क्षेत्र के एकतानगर स्थित आंगनवाड़ी के पीछे बने गोदाम का ताला तोडक़र बदमाशों ने जर्मन के बर्तन चोरी कर लिये। पुलिस के अनुसार पप्पू पिता मोतीलाल प्रजापत की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पप्पू के अनुसार गोदाम में टेंट हाऊस का पुराना सामान रखा हुआ है। जिसमें टूट चुके बर्तन और काबाड़ा था।

Next Post

<span>महाकाल मंदिर परिसर विस्तार:</span> 13 मकानों की एडीजे कोर्ट में सुनवाई, 25 को फिर होगी

Mon Aug 23 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर परिसर के विस्तार के लिए उर्दू स्कूल के पास की जमींन खाली कराने के मामले में सोमवार को एडीजे कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने प्रशासन और रहवासी दोनों ही पक्षों को सुना। प्रकरण में अभी किसी तरह का फैसला नहीं हो सका है। 25 अगस्त […]